बेबी रानी मौर्य का DGP को पत्र, झांसी के SO पर अभद्रता का आरोप
यूपी में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पत्र लिखकर झांसी में तैनात एक एसओ के ख़िलाफ कार्रवाई की माग की है। मंत्री ने यूपी के DGP और प्रमुख सचिव गृह को लिखे पत्र में कहा है कि विधायक की शिकायत पर, जब थाना प्रभारी को बुलाया गया तो उनके सामने ही एसओ ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।;
By : The Federal
Update: 2025-09-12 12:09 GMT