क्या कह रहे हैं बिहार के एग्जिट पोल ? एक्सपर्ट पैनल के साथ पूरा विश्लेषण

अधिकतर एग्जिट पोल एनडीए के पक्ष में हैं, लेकिन ये एग्जिट पोल एक्साक्ट पोल होंगे या नतीजा कुछ और होगा इसके लिए 14 नवम्बर तक का इंतजार करना होगा.

Update: 2025-11-12 02:31 GMT

Bihar Exit Polls 2025: बिहार में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान निपटने के बाद अब एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं। एक्जिट पोल के हिसाब से बिहार में नई सरकार की क्या सूरत बनती दिख रही है? एक्जिट पोल के नतीजे क्या कहते हैं? क्या एनडीए की वापसी हो रही है या महागठबंधन की सरकार बन सकती है? देखिए नीलू व्यास के साथ एक्जिट पोल पर स्पेशल शो। जिसके एक्सपर्ट पैनल में शामिल हैं पटना से वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह, राजनीतिक विश्लेषक गगन गौरव और राजनीतिक विश्लेषक सिद्धार्थ शर्मा।

 बिहार विधानसभा के औपचारिक नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। लेकिन एक्जिट पोल के आंकड़ें इशारा कर रहे हैं कि सरकार किसकी बनने जा रही है। यहां बता दें कि यह महज अनुमान है।

Matrize के आंकड़ों के हिसाब से एनडीए को 147–167, महागठबंधन को 70–90, जनसुराज पार्टी के खाते में 0–2 और अन्य के हिस्से में 0–5 सीटें जा सकती हैं। अगर बात Peoples Pulse की करें तो एनडीए को 133–159 महागठबंधन को 75–101, जनसुराज पार्टी को 0–5 और अन्य के खाते में 2–8 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

चाणक्य स्ट्रैटिज के मुताबिक एनडीए को 130–138 महागठबंधन को 100–108, जनसुराज पार्टी को 0 और अन्य के खाते में 2–3 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

पोल स्ट्रैट के मुताबिक एनडीए को 133–148 महागठबंधन को 87–102, जनसुराज पार्टी को 0 और अन्य के खाते में 1–5 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

पोल डायरी के मुताबिक एनडीए को 184–2098 महागठबंधन को 320–49, जनसुराज पार्टी को 0 और अन्य के खाते में 1–5 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

प्रज्ञा पोल एनालिटिक्स के मुताबिक एनडीए को 186 महागठबंधन को 50, जनसुराज पार्टी को 0 और अन्य के खाते में 7 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

टीआईएफ रिसर्च के मुताबिक एनडीए को 145–163 महागठबंधन को 79–105, जनसुराज पार्टी को 0 और अन्य के खाते में 3–6 सीट जाती हुई नजर आ रही है।

बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ और करीब 65 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। वहीं दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67 फीसद मतदान हुआ है। यहां बता दें कि पिछले 75 साल में यह सबसे अधिक मतदान है।

Tags:    

Similar News