CEC-EC appointment: चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मामले में 'सुप्रीम' सुनवाई
साल 2023 के कानून के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 19 फरवरी को सुनवाई करेगा. बता दें कि मौजूदा CEC राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में Association for Democratic Reforms ने अपने याचिका में यह कहा है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करे. क्योंकि सरकार नए CEC की नियुक्ति कर सकती है.;
By : The Federal
Update: 2025-02-12 15:09 GMT