पाकिस्तान: हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए गए सभी बंधक, ऑपरेशन में 30 विद्रोहियों की मौत
Balochistan train hijack: सेना अधिकारी के अनुसार, 346 बंधकों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू करा लिया गया है. ऑपरेशन के दौरान 30 से अधिक विद्रोही मारे गए.;
Pakistan train hijack: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोहियों द्वारा बंधक बनाए गए सभी ट्रेन पैसेंजरों को मुक्त करा लिया गया है. सेना, एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (एफसी) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) ने संयुक्त अभियान चलाकर बोलन के पास जाफर एक्सप्रेस पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था. पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि, घेराबंदी के दौरान 28 सैनिक अपनी जान गंवा बैठे.
सेना अधिकारी के अनुसार, 346 बंधकों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू करा लिया गया है. ऑपरेशन के दौरान 30 से अधिक विद्रोही मारे गए. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेन में सवार 27 ऑफ ड्यूटी सैनिकों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया और मार डाला. जबकि एक सैनिक ऑपरेशन के दौरान मारा गया.
ट्रेन हाइजैक
बता दें कि मंगलवार दोपहर बलूच विद्रोही समूह ने बलूचिस्तान के एक दूरदराज़ सीमावर्ती जिले में 450 से अधिक यात्रियों से भरी एक ट्रेन को कब्जे में ले लिया. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने तुरंत ली. BLA ने ट्रैक पर विस्फोट की एक वीडियो जारी की, जिसमें पहाड़ों में छिपे दर्जनों बंदूकधारी बाहर निकलते हैं और उन्होंने ट्रेन की बोगियों पर हमला कर दिया.
मकसद
हाल के दिनों में BLA ने सुरक्षा बलों और बाहरी समूहों पर हमले तेज कर दिए हैं. BLA उन पर इलाके की संपत्ति का लाभ उठाने और स्थानीय संसाधनों का शोषण करने का आरोप लगाते हैं. BLA का कहना है कि इन बाहरी समूहों ने बलूचिस्तान की प्राकृतिक संपत्तियों का अत्यधिक दोहन किया है, जिसके कारण स्थानीय आबादी को आर्थिक और सामाजिक नुकसान हुआ है. इस घटना ने बलूचिस्तान में बढ़ते आतंकवादी हमलों और विद्रोही गतिविधियों की गंभीरता को फिर से उजागर किया है, जो पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा चुनौती बन चुका है.