अब ब्रिटेन में सुनक नहीं 'स्टार्मर राज', जानें- भारत पर कैसे पड़ेगा असर
ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हो रही है. कीयर स्टार्मर के साथ हम भारत के साथ रिश्ते को समझने की कोशिश करेंगे.;
Who is Kier Starmer: अगर अगले साल ब्रिटेन में चुनाव होते तो क्या होता अब इस सवाल का कोई मतलब नहीं है. चुनावी नतीजों से साफ है कि ब्रिटेन में ऋषि सुनक की जगह लेबर पार्टी के कीयर स्टार्मर का राज होगा. यहां बता दें कि किसी भी शख्स को पीएम बनने के लिए किंग की भी सहमति जरूरी है. हालांकि इन सबके बीच यहां पर हम आपको कीयर स्टार्मर के बारे में तो बताएंगे कि वो कौन हैं और अब उनके सत्ता में आने के बाद भारत के साथ ब्रिटेन के संबंध कैसे होंगे.
कौन हैं कीयर स्टार्मर
कीयर स्टार्मर की पृष्ठभूमि सामान्य है. पहली बार 2015 में संसद के लिए चुने गए थे. 2020 में लेबर पार्टी की कमान संभाली थी. 61 साल के स्टार्मर के बारे में कहते हैं कि लेबर पार्टी के लिए उन्होंने अथक मेहनत की जिसका नतीजा सामने है. पार्टी के अंदर तमाम तरह के असंतोष पर लगाम लगाया. 14 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद लेबर पार्टी को सरकार में लाने का पूरा श्रेय स्टार्मर को दिया जा रहा है. इन्होंने टोरी के बेस में सेंध लगा दी. इनकी शुरुआती जिंदगी संघर्ष से भरी रही. वे अपने चुनाव भाषणों में अक्सर इस बारे में बात करते थे कि कैसे उनके पिता रॉडनी आर्थिक कठिनाइयों के कारण अलग-थलग पड़ गए थे. उनकी मां जोसेफिन को जीवन भर स्टिल की बीमारी, एक प्रकार की सूजन संबंधी गठिया से पीड़ित होना पड़ा. 2015 में संसद के लिए चुने जाने के कुछ हफ्ते बाद ही उनकी मृत्यु हो गई और उसके तीन साल बाद पिता भी चल बसे.
एक पूर्व वकील, स्टारमर को आपराधिक न्याय के लिए सेवाओं के लिए नाइट की उपाधि दी गई थी। वह अपने परिवार के पहले सदस्य थे जिन्होंने विश्वविद्यालय में पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने वामपंथी पत्रिका, सोशलिस्ट अल्टरनेटिव्स को चलाने में मदद की।एक वकील के रूप में, वह 2008 में सार्वजनिक अभियोजन के प्रमुख बन गए, ब्रिटिश सरकार की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस चलाते हुए। उन्हें 2014 में नाइटहुड की उपाधि मिली।लेबर नेता के रूप में, स्टारमर ने अपनी पार्टी को समाजवादी वामपंथी विचारधारा वाले लोगों को बाहर करके अधिक चुनाव योग्य बनाने की कोशिश की। ये वे लोग हैं जिन्होंने पार्टी को इसके पिछले नेता जेरेमी कॉर्बिन के तहत चलाया था। बाद में, स्टारमर ने कॉर्बिन को पार्टी से निलंबित कर दिया।
चुनाव अभियान
स्टारमर का सार्वजनिक मंत्र हमेशा से रहा है: पार्टी से पहले देश।यदि आप बदलाव चाहते हैं, तो आपको इसके लिए वोट करना होगा. यह स्टारमर के चुनाव अभियान का मुख्य संदेश था. सभी जनमत सर्वेक्षणों में 1997 के पैमाने पर सुपरमैजोरिटी का पूर्वानुमान लगाए जाने के बाद भी, उनकी चुनाव रणनीति सावधानी से की गई थी।अभी बहुत आगे जाना हैअगर हमें मौका मिलता है, तो हम लेबर पार्टी को जिस तरह से बदला है, उसी तरह से शासन करेंगे, जिसका उद्देश्य देश को इस समय की बहुत खराब स्थिति से बाहर निकालना और इसे गंभीरता से बदलना है, ताकि लेबर सरकार के पहले कार्यकाल के अंत तक लोग कह सकें, 'क्या आप जानते हैं, मैं बेहतर स्थिति में हूं.
भारत के साथ रिश्ता
भारत और लेबर पार्टी का रिश्ता ऐतिहासिक है, भारत को जब 1947 में आजादी मिली उस समय ब्रिटेन में लेबर पार्टी का शासन था. आमतौर पर लेबर पार्टी के शासनकाल में भारत के साथ रिश्ता अच्छा रहा है. कंजरवेटिव पारंपरिक तौर पर भारत के विरोधी रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद उनके रुख में नरमी रही है. हालांकि इससे पीछे जानकार बताते हैं कि कंजरवेटिव खुद उथपुथल के शिकार रहे लिहाजा वो कभी भारत के खिलाफ कड़ा स्टैंड नहीं ले सके. लेकिन अब जब कीयर स्टार्मर ना सिर्फ सत्ता बल्कि मजबूती के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं वैसे में कुछ ऐसे फैसले ले सकते हैं जो भारत पर असर डाले.