अमेरिका की धमकी और भारत का जवाब: रूसी तेल पर छिड़ी सियासत
अमेरिका और NATO रूस पर दबाव बना रहे हैं और इस बहाने भारत जैसे देशों को भी घेरने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भारत सरकार का कहना है कि वो तैयार है. तेल की आपूर्ति न रुकेगी, न डरेंगे.;
NATO Russia trade warning: क्या रूस से तेल खरीदना अब भारत के लिए खतरा बन सकता है? अमेरिका और NATO ने भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों को साफ-साफ कह दिया है कि या तो रूस से दूरी बनाओ या फिर भारी टैरिफ झेलने के लिए तैयार हो जाओ! हालांकि, भारत का जवाब भी साफ है कि ‘कुछ होता है तो उससे भी निपट लेंगे!’
हाल ही में अमेरिका और NATO ने रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों को कड़ी चेतावनी दी है. सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस अगर 50 दिन में यूक्रेन से युद्ध नहीं रोकता तो उस पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा. इसके अगले ही दिन NATO ने भी धमकी दी कि रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाया जा सकता है. इन धमकियों का सीधा असर भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर पड़ सकता है. क्योंकि ये देश अभी भी रूस से व्यापार कर रहे हैं, खासतौर पर तेल के मामले में.
भारत का जवाब
इन सबके बीच भारत के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है तो हम उससे निपट लेंगे. पुरी ने कहा कि रूस पर अगर कोई प्रतिबंध लगता है या आपूर्ति पर असर पड़ता है तो भारत के पास कई वैकल्पिक विकल्प मौजूद हैं.
भारत तेल कहां-कहां से खरीद रहा?
हरदीप पुरी ने बताया कि अब भारत 40 से ज्यादा देशों से तेल खरीद रहा है. पहले ये आंकड़ा केवल 27 देशों का था. इस समय भारत की तेल जरूरत का 35% हिस्सा रूस से आता है. इसके बाद इराक, सऊदी अरब और यूएई से आपूर्ति होती है.
भारत तैयार है?
पुरी ने कहा कि भारत ने अपने तेल आपूर्ति के रास्तों को डायवर्सिफाई किया है. गुयाना, ब्राजील और कनाडा जैसे नए देश भी तेल देने लगे हैं. भारत खुद भी अपने देश में तेल खोजने और निकालने पर जोर दे रहा है. उन्होंने कहा कि मैं बिलकुल भी चिंतित नहीं हूं. हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं.
अमेरिका की भारत पर नजर
NATO के प्रमुख मार्क रूट ने सीधे तौर पर भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी दी कि अगर रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं रुका तो इन देशों पर आर्थिक दंड और 100% टैक्स लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर आप दिल्ली, बीजिंग या ब्राजील में हैं तो ध्यान दीजिए — ये आप पर असर डाल सकता है।