परमाणु धमकी विवाद पर अमेरिका का बड़ा बयान, भारत–पाक रिश्ते बरकरार

पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु धमकी के बाद अमेरिका ने कहा कि भारत–पाक से रिश्ते अपरिवर्तित हैं, आतंकवाद विरोधी सहयोग जारी रहेगा।;

Update: 2025-08-13 04:49 GMT

अमेरिका के दौरे पर दूसरी बार गए पाकिस्तानी सेना के मुखिया असीम मुनीर ने कहा था कि अगर उनके देश को खतरा हुआ तो परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे। भारत समेत आधी दुनिया को बर्बाद कर देंगे। यह बयान अपने आपमें इस वजह से महत्वपूर्ण था क्योंकि किसी तीसरे देश की जमीन से उन्होंने यह बात कही। असीम मुनीर में सिंधु जल का जिक्र करते हुए बांधों को मिसाइल से उड़ाने की कथित तौर पर धमकी दी। अब इस विषय पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कुछ बड़ी बातें कही। टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका का भारत और पाकिस्तान के साथ संबंध अपरिवर्तित हैं और उसके राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

ट्रंप का दावा और अमेरिकी गर्व

अमेरिकी विदेश विभाग की ब्रीफिंग में प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया दावे को दोहराया कि भारत–पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य संघर्ष के बाद हुए युद्धविराम में अमेरिका की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन के लिए यह बेहद गर्व का क्षण था कि वह संभावित तबाही को रोकने में शामिल रहा। ब्रूस ने कहा, हमारा पाकिस्तान और भारत के साथ एक अनुभव रहा, जब एक संघर्ष किसी भयावह स्थिति में बदल सकता था। उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभालने की कोशिश की। फोन कॉल्स और अन्य प्रयासों के जरिए हमले रोकने और दोनों पक्षों को साथ लाने का काम हुआ। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के शीर्ष नेता संभावित तबाही को रोकने में शामिल रहे।

भारत–पाक के साथ अमेरिकी नीति पर सवाल

जब उनसे पूछा गया कि असीम मुनीर की ट्रंप से हालिया मुलाकात के बाद क्या अमेरिका पाकिस्तान को अधिक मदद और हथियार बिक्री बढ़ाएगा, और क्या यह प्रधानमंत्री मोदी के साथ ट्रंप के रिश्तों पर असर डालेगा, तो ब्रूस ने कहा, हमारे दोनों देशों के साथ संबंध अपरिवर्तित और अच्छे हैं। हमारे राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

आतंकवाद विरोधी सहयोग

ब्रूस ने अमेरिका–पाकिस्तान आतंकवाद विरोधी संवाद का भी उल्लेख किया, जो मंगलवार को इस्लामाबाद में हुआ। उन्होंने कहा, “अमेरिका और पाकिस्तान ने सभी प्रकार और रूपों में आतंकवाद से लड़ने की साझा प्रतिबद्धता को दोहराया। दोनों देशों ने आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। क्षेत्र और दुनिया के लिए यह अच्छी खबर है कि अमेरिका इन दोनों देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिससे एक बेहतर भविष्य का निर्माण होगा।

दौरे का समय और महत्व

ध्यान देने वाली बात यह है कि मुनीर ने दो महीने से भी कम समय में दूसरी बार अमेरिका का दौरा किया। जून में ट्रंप के साथ एक निजी लंच के बाद यह यात्रा हुई। मुनीर रविवार को वॉशिंगटन पहुंचे और वहां अमेरिकी राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ कई उच्चस्तरीय बैठकों में शामिल हुए। मुनीर की परमाणु और सिंधु जल पर धमकी के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने उसी भाषा को दोहराया। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी गीदड़भभकी देते नजर आए थे। 

Tags:    

Similar News