कनाडा चुनाव में मतों की गिनती जारी, मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी आगे
कनाडा चुनाव में मतों की गिनती जारी है। खास बात यह है कि रुझानों में मार्क कार्नी की अगुवाई वाली लिबरल पार्टी को बढ़त है।;
Canada Elections 2025: कनाडा में सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को नागरिकों ने मतदान किया ताकि अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध और कब्जे की धमकियों का सामना करने के लिए अपना अगला प्रधानमंत्री चुन सकें। चुनाव के दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए एक बयान ने, जिसमें उन्होंने फिर से कब्जे की धमकी दोहराई, तुरंत तीखी प्रतिक्रियाएं भड़का दीं।
कम से कम चार अटलांटिक प्रांतों में मतदान समाप्त हो चुका है और उनके नतीजों का अनुमान सामने आना शुरू हो गया है। शुरुआती रुझान लैब्राडोर से आ रहे हैं, जहां मतदान शाम 7 बजे (ईटी) पर बंद हुआ। हालांकि, कनाडा के अधिकतर हिस्सों में, जिनमें वोट-बहुल ओंटारियो, क्यूबेक और ब्रिटिश कोलंबिया शामिल हैं, अभी मतदान जारी है।
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी वापसी की उम्मीद कर रही है, हालांकि पोस्टरों और सर्वेक्षणों ने कड़ी टक्कर का संकेत दिया है। चुनाव ऐसे समय में हुए जब देश वैंकूवर में एक स्ट्रीट फेयर में हुए जानलेवा हमले के सदमे से जूझ रहा था, जिसके कारण चुनाव प्रचार को कई घंटों के लिए रोकना पड़ा था।
कनाडा छह टाइम ज़ोन में फैला हुआ है, और अंतिम मतदान केंद्र पश्चिमी क्षेत्रों में स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे बंद होंगे, जिसके बाद देर रात नतीजों की उम्मीद है। यदि लिबरल्स जीतते हैं, तो यह कनाडाई राजनीतिक इतिहास में सबसे नाटकीय बदलावों में से एक होगा।
6 जनवरी को, जब जस्टिन ट्रूडो ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, उस समय अधिकांश सर्वेक्षणों में कंजरवेटिव पार्टी लिबरल्स से 20 अंकों से आगे थी। लेकिन ट्रूडो की जगह कार्नी के आने और देशभर में ट्रंप के प्रति असहजता के माहौल ने मुकाबले की दिशा बदल दी। रविवार देर रात सार्वजनिक प्रसारक सीबीसी के पोल एग्रीगेटर के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, लिबरल्स को राष्ट्रीय स्तर पर 42.8% और कंजरवेटिव्स को 39.2% समर्थन प्राप्त था।
दो छोटे दलों — वामपंथी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) और अलगाववादी ब्लॉक क्यूबेक्वा — का प्रदर्शन भी निर्णायक हो सकता है। पिछली बार इन दलों के अच्छे प्रदर्शन ने लिबरल्स की सीटों में कटौती की थी।
कनाडा की 4.1 करोड़ आबादी में से लगभग 2.9 करोड़ लोग वोट डालने के पात्र थे। रिकॉर्ड 73 लाख लोगों ने पहले से मतदान कर दिया था। नागरिक 343 सांसदों का चुनाव कर रहे हैं, जिसमें बहुमत के लिए 172 सीटों की आवश्यकता होगी। लिबरल्स ने 2015 में बहुमत हासिल किया था, लेकिन 2019 से अल्पमत सरकार चला रहे थे।
चुनाव में ट्रंप का हस्तक्षेप और नेताओं की प्रतिक्रिया
नए लिबरल नेता मार्क कार्नी के नेतृत्व में पार्टी पिछड़ रही थी, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के कनाडा पर हमलों ने अचानक देश में देशभक्ति की भावना को उभारा और चुनावी रुझानों को पलट दिया। चुनाव के दिन ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कनाडाई मतदाताओं को ट्रोल करते हुए दावा किया कि वह खुद भी बैलेट पर हैं और यह भी कहा कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए — साथ ही यह झूठा आरोप लगाया कि अमेरिका कनाडा को आर्थिक रूप से सब्सिडी देता है।
दोनों प्रमुख नेताओं कार्नी और कंजरवेटिव नेता पियरे पॉइलीवर ने कहा कि यदि वे चुने गए, तो वे अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Deal) के पुन: वार्ता को तेज करेंगे ताकि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा रही अनिश्चितता को खत्म किया जा सके।
पियरे पॉइलीवर, जिन्हें चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप के प्रति नरमी बरतने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी, ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने 'X' (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप, हमारे चुनाव से दूर रहिए। कनाडा हमेशा गर्वित, संप्रभु और स्वतंत्र रहेगा और हम कभी भी अमेरिका का 51वां राज्य नहीं बनेंगे।"
प्रधानमंत्री कार्नी ने भी प्रतिक्रिया दी और 'X' पर लिखा, "यह कनाडा है और यहां का फैसला हम खुद करते हैं।" बता दें कि 60 वर्षीय कार्नी ने पिछले महीने ही जस्टिन ट्रूडो की जगह प्रधानमंत्री का पद संभाला है, और यह उनका पहला चुनाव है।