चीन ने अमेरिका के साथ ट्रेड वार्ता से किया इनकार, ट्रंप के बयान को बताया गलत

यह बयान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन और अमेरिका के बीच रोज़ बातचीत हो रही है और दोनों मिलकर कोई समाधान निकाल रहे हैं।;

Update: 2025-04-24 12:15 GMT
डोनाल्ड ट्रंप-शी जिनपिंग

चीन ने साफ कहा है कि अमेरिका के साथ फिलहाल कोई व्यापार बातचीत नहीं चल रही है। चीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि टैरिफ (आयात शुल्क) को लेकर कोई बात नहीं हुई है, और न ही कोई समझौता हुआ है।

यह बयान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन और अमेरिका के बीच रोज़ बातचीत हो रही है और दोनों मिलकर कोई समाधान निकाल रहे हैं। ट्रंप ने यहां तक कहा कि "सब कुछ एक्टिव है और सब हमारी नीतियों में शामिल होना चाहते हैं।"

लेकिन चीन ने इन बातों को गलत बताया। चीन के प्रवक्ता ने कहा कि ये टैरिफ युद्ध अमेरिका ने शुरू किया था और चीन का रुख हमेशा से साफ है , "अगर कोई लड़ेगा, तो हम भी जवाब देंगे। लेकिन अगर अमेरिका बातचीत करना चाहता है, तो हम तैयार हैं, पर वह बातचीत सम्मान और बराबरी के साथ होनी चाहिए।" चीन के व्यापार मंत्रालय ने भी यही बात दोहराया "फिलहाल कोई बातचीत नहीं चल रही है।"

बढ़ रहा है तनाव

इस समय दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव बहुत ज़्यादा बढ़ गया है। ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन से आने वाले सामान पर भारी टैक्स लगा दिया था। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामान पर टैक्स बढ़ा दिए। अमेरिका ने चीन पर 145% तक टैक्स लगा दिए हैं। चीन ने भी 125% तक का जवाबी टैक्स लगा दिया है। ट्रंप सरकार अब कुछ नरमी दिखा रही है क्योंकि इससे बाजार पर असर पड़ रहा है, लेकिन चीन ने साफ कहा है कि "कोई गुप्त बातचीत नहीं हो रही है।"

दोनों देशों के बीच भरोसे की कमी

इस पूरे मामले से साफ हो गया है कि चीन और अमेरिका के बीच भरोसा बहुत कम हो गया है। एक तरफ ट्रंप कह रहे हैं कि बातचीत हो रही है, दूसरी तरफ चीन कह रहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अब देखना यह होगा कि क्या ये दोनों देश मिलकर कोई हल निकाल पाएंगे या यह विवाद और बढ़ेगा।

Tags:    

Similar News