खत्म होने की कगार पर रूस-यूक्रेन जंग! पुतिन ने मिलाए ट्रंप के सुर में सुर

Russia Ukraine conflict: डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से बात की और दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जंग खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई.;

Update: 2025-02-12 17:47 GMT

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन जंग को शुरू करीब तीन साल होने जा रहे हैं. इस दौरान दोनों ही देशों को भारी पैमाने पर जान और माल का नुकसान उठाना पड़ा है. दुनिया भर के देश यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त होने के लिए कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. वहीं, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे. तब उन्होंने दुनिया में चल रही हर जंग को समाप्त करने की बात कही थी. अब जब कि वह राष्ट्रपति बन गए हैं तो सबसे पहला संघर्ष इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते के तौर पर हुआ. वहीं, ट्रंप के बीच-बचाव के बीच अब यह लग रहा है कि जल्द ही रूस और यूक्रेन संघर्ष भी समाप्त हो जाएगा. इसी कड़ी में डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जंग खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई.

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया कि वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की से भी फोन पर बात करने का प्लान बना रहे हैं. जिससे कि उनको भी इस बातचीत के बारे में सूचित किया जा सके.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने और पुतिन ने एक-दूसरे को अपने-अपने देशों में आने का निमंत्रण भी दिया है. ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि रूस/यूक्रेन युद्ध में हो रही लाखों मौतों को रोका जाए. राष्ट्रपति पुतिन ने मेरे बहुत मजबूत अभियान के नारे 'कॉमन सेंस' का भी इस्तेमाल किया. हम दोनों इसमें बहुत दृढ़ विश्वास रखते हैं. हम दोनों ने एक साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई, जिसमें एक-दूसरे के देशों का दौरा भी शामिल है.

बता दें कि यह फोन कॉल ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन से पहली बातचीत है. ट्रंप के पहले कार्यकाल में पुतिन के साथ उनकी सुलह की कोशिशों को व्यापक जांच का सामना करना पड़ा था. इसमें यह जांच की गई थी कि क्या मॉस्को ने 2016 के चुनाव में ट्रंप के अभियान को प्रभावित करने के लिए साजिश की थी.

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक जॉन रैटक्लिफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और विशेष मध्य-पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ़ से अमेरिकी पक्ष की वार्ता का नेतृत्व करने को कहा है.

Tags:    

Similar News