अब स्टील-एल्यूमिनियम पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, किन देशों पर पड़ेगा असर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अब वो स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं। इसकी वजह से टैरिफ वार के और तेज होने की आशंका बढ़ गई है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-02-10 03:51 GMT

Donald Trump Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ से कुछ अधिक ही प्रेम है। उन्होंने स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर 25 फीसद टैरिफ लगाने का मन बना लिया है। हालांकि इसकी घोषणा वो 11 या 12 फरवरी को करने वाले हैं। अब उनके इस फैसले का किन देशों पर असर पड़ेगा। बता दें कि स्टील और एल्यूमिनियम पर टैरिफ वो अपने पहले कार्यकाल में भी लगा चुके हैं, हालांकि वो समय समय पर अपने व्यापारिक साझेदारों को राहत भी देते रहे। कनाडा, मेक्सिको और ब्राजील से बड़े पैमाने पर इन उत्पादों का आयात होता है। इसके साथ ही दक्षिण कोरिया और वियतनाम से भी आयात होता है।

अगर बात एल्यूमिनियम की करें तो कनाडा सबसे अधिक एक्सपोर्ट अमेरिका को करता है। 2014 में 11 महीने में कनाडा ने करीब 79 फीसद निर्यात किया था। अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ पहले ही टैरिफ लगा चुका है, हालांकि इन दोनों देशों की मिन्नतों के बाद ट्रंप 30 दिन की मोहलत दे चुके हैं। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि इस तरह के कदम से अवैध प्रवासन और ड्रग्स की तस्करी पर विराम लगेगा। इसकी वजह से अमेरिकी लोगों के लिए रोजगार के अवसर, अमेरिका के घरेलू उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। 

ट्रंप ने कहा कि वे पारस्परिक टैरिफ योजना पर विस्तृत जानकारी देने के लिए मंगलवार या बुधवार को देंगे। उन्होंने शुक्रवार को पहली बार खुलासा किया कि वे पारस्परिक टैरिफ की योजना बना रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे साथ अन्य देशों के साथ समान व्यवहार किया जाए। ट्रंप ने लंबे समय से यूरोपीय संघ के ऑटो आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ के बारे में शिकायत की है जो अमेरिकी कार दर 2.5 प्रतिशत से बहुत अधिक है। वह अक्सर कहते हैं कि यूरोप हमारी कारें नहीं लेगा लेकिन हर साल अटलांटिक के पार लाखों कारों को पश्चिम की ओर भेजता है।

हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका पिकअप ट्रकों पर 25 प्रतिशत टैरिफ का फायदा ले रहा है जो डेट्रायट ऑटोमेकर जनरल मोटर्स, फोर्ड और स्टेलेंटिस के अमेरिकी परिचालन के लिए मुनाफे का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। विश्व व्यापार संगठन के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका का व्यापार-भारित औसत टैरिफ दर लगभग 2.2 प्रतिशत है, जबकि भारत के लिए यह 12 प्रतिशत, ब्राजील के लिए 6.7 प्रतिशत, वियतनाम के लिए 5.1 प्रतिशत और यूरोपीय संघ के देशों के लिए 2.7 प्रतिशत है।

Tags:    

Similar News