मारा गया हमास सरगना हानिया, 7अक्टूबर हमले के लिए इजरायल मानता था जिम्मेदार

हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की तेहरान में उसके आवास पर हत्या कर दी गयी. उसके साथ उसका एक बॉडी गार्ड भी मारा गया है. हानिया ने मंगलवार रात को ईरान के नए राष्ट्रपति के पद ग्रहण समारोह में शिरकत की थी;

Update: 2024-07-31 03:41 GMT
मारा गया हमास सरगना हानिया, 7अक्टूबर हमले के लिए इजरायल मानता था जिम्मेदार
  • whatsapp icon

Hamas Leader Killed: इजराइल ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को मार गिराया है. हानिया को ईरान में मारा गया है. ईरान की तरफ से दिए गए एक बयान में इस बात की पुष्टि की गयी है कि तेहरान में हानिया के आवास को निशाना बनाया गया, जिसमें हानिया और उसके एक बॉडी गार्ड की हत्या हो गयी. ये हमला बुधवार तडके हुआ है.

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के अनुसार इस हमले के पीछे इजराइल का ही हाथ माना जा रहा है. अभी जाँच जारी है.
ज्ञात रहे कि मंगलवार को हमास के मुखिया हानिया ने ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी. जिसके बाद हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता से भी मुलाकात की थी.


Tags:    

Similar News