भारत ने पाक सेना प्रमुख के कश्मीर बयान को किया खारिज, कहा – खाली करो अवैध कब्जा
Pakistan Army Chief General Asim Munir का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे पाकिस्तान के नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे आने वाली पीढ़ियों को पाकिस्तान के बनने की कहानी जरूर सुनाएं.;
India rejected statement of Asim Munir: भारत ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस था और रहेगा. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने सख्त शब्दों में कहा कि कश्मीर भारत का केंद्रशासित प्रदेश है. पाकिस्तान का इससे एकमात्र रिश्ता यही है कि उसे अवैध रूप से कब्जे में ली गई जमीन खाली करनी चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सवाल किया कि कोई विदेशी चीज किसी की शिरा कैसे हो सकती है?
पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे पाकिस्तान के नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे आने वाली पीढ़ियों को पाकिस्तान के बनने की कहानी जरूर सुनाएं. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने यह मानकर पाकिस्तान बनाया था कि हम हिंदुओं से हर तरह से अलग हैं — धर्म, परंपरा, सोच, रहन-सहन और महत्वाकांक्षाएं. हम दो अलग-अलग कौमें हैं. हमने देश की खातिर बहुत कुर्बानियां दी हैं और हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है.
मुनीर ने युवाओं से अपील की कि मेरे प्यारे भाइयों, बहनों और बच्चों – पाकिस्तान की कहानी कभी मत भूलिए और अगली पीढ़ियों को ज़रूर सुनाइए, ताकि उनका रिश्ता देश से कभी न टूटे. चाहे वो तीसरी पीढ़ी हो या पांचवीं.
बलूचिस्तान और आतंकवाद पर भी बयान
बलूचिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर बोलते हुए असीम मुनीर ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि हम आतंकवादियों की नसें काट देंगे. क्या पाकिस्तान के दुश्मन सोचते हैं कि कुछ आतंकी बलूचिस्तान को हमसे छीन लेंगे? 1500 आतंकियों से न पाकिस्तान का भविष्य बदलेगा और न बलूचिस्तान को कोई खतरा है.
भारत का साफ संदेश
वहीं, भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि कश्मीर पर झूठा दावा छोड़ें और कब्जा की गई भारतीय जमीन तुरंत खाली करें.