अमेरिका में नेवार्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र से बदसलूकी पर आया भारतीय दूतावास का बयान

न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर छात्र को बुरी तरह टॉर्चर किया गया और इसके बाद डिपोर्ट कर दिया. 7 जून का ये मामला बताया जा रहा है.;

Update: 2025-06-10 04:57 GMT
नेवार्क एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र से बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है.

अमेरिका में एक भारतीय छात्र के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी किए जाने के बाद लोग भड़के हुए हैं. एयरपोर्ट पर छात्र के साथ अपराधियों के जैसा व्यवहार किया गया है जिसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट पर छात्र को बुरी तरह टॉर्चर किया गया और इसके बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया. 7 जून का ये मामला बताया जा रहा है. अमेरिकी अधिकारियों ने इस भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर एयरपोर्ट पर ही जमीन पर पटक दिया.

अब इस मामले में अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास का बयान सामने आया है. दूतावास ने अपने पोस्ट में लिखा, हमें सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक भारतीय नागरिक को नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. दूतावास भारतीय नागरिकों के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.

 

दरअसल एक इंडो अमेरिकन सोशल एंटरप्रेन्योर कुनाल जैन ने नेवार्क एयरपोर्ट पर हुई घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद ये घटना के बारे में जानकारी समान आई. उन्होंने आंखों देखा हाल बताया है. कुनाल ने एक्स पर लिखा, ''मैंने कल रात नेवार्क एयरपोर्ट से एक युवा भारतीय छात्र को डिपोर्ट होते देखा. उसे हथकड़ी लगाई गई, वह रो रहा था, उसके साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया गया. वह सपनों का पीछा करते हुए आया था, न की किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए आया था. एक एनआरआई के रूप में, मैं असहाय और दुखी महसूस कर रहा हूं. यह एक मानवीय त्रासदी है.'

कुनाल जैन ने पोस्ट में लिखा कि, भारतीय छात्र फ्लाइट से उतरा ही था, लेकिन वह इमीग्रेशन अथॉरिटीज को आने का वजह को सही तरीके से नहीं बता पाया. अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों ने उसके साथ अपराधी जैसा वर्ताव करने लगे. कुनाल ने बताया कि ऐसे कई शात्र हैं जो सुबह पहुंचते हैं और फिर शाम की फ्लाइट से हाथ-पांव बांधकर वापस भेज दिए जाते हैं. हर रोज 3-4 ऐसे मामले देखने को मिलता है. कुनाल जैन ने अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से छात्र की मदद करने की अपील की थी. 

Tags:    

Similar News