मेलबर्न में भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल, खालिस्तानी समर्थकों ने किया हंगामा

Indian Independence Day Australia: भारत के विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड में हो रही घटनाओं को "गंभीर और निंदनीय" बताया है और दोनों देशों से संवेदनशीलता और कड़ी कार्रवाई की अपील की है।;

Update: 2025-08-15 11:42 GMT

Khalistan supporters protest: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) के बाहर घटी. जब भारतीय समुदाय के लोग तिरंगा फहरा रहे थे और देशभक्ति के गीत गा रहे थे, तभी कुछ खालिस्तान समर्थकों ने वहां खालिस्तान का झंडा लहराकर विरोध जताया. इस दौरान दोनों समूहों के बीच मौखिक झड़प (verbal altercation) भी देखी गई। स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां तेज

यह घटना उस समय सामने आई है, जब हाल के महीनों में ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. पिछले महीने मेलबर्न के स्वामीनारायण मंदिर और दो एशियाई रेस्टोरेंट्स की दीवारों पर हेट-ग्रैफिटी (नफरत भरे संदेश) लिखे गए थे. बोरोनिया स्थित मंदिर की दीवार पर हिटलर की तस्वीर के साथ नस्लीय गालियां स्प्रे-पेंट की गईं.

एक दिन पहले एडिलेड में एक भारतीय युवक पर पार्किंग विवाद को लेकर हमला किया गया था, जिसे पुलिस नस्लीय हमला मानकर जांच कर रही है. सिर्फ इतना ही नहीं — 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस और खालिस्तान समर्थकों के बीच भी टकराव हुआ था।

अब आयरलैंड में भी चिंता

नस्लीय हमले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया तक सीमित नहीं हैं. आयरलैंड में भी भारतीय समुदाय के खिलाफ लगातार हेट क्राइम्स सामने आ रहे हैं. ताज़ा मामला एक 6 वर्षीय भारतीय बच्ची के साथ मारपीट और यौन हिंसा का है. आरोप है कि कुछ बच्चों ने उसे खेलते समय निशाना बनाकर निजी अंगों पर मारा. भारत ने इस घटना को लेकर कड़ी निंदा की है. आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस ने भी इन घटनाओं की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Tags:    

Similar News