ट्रम्प का दावा: 350% टैरिफ की धमकी देकर रोकी भारत-पाक की जंग
ट्रम्प ने कहा, उन्होंने भारत-पाक तनाव कम करने के लिए टैरिफ की धमकी दी। मोदी और शरीफ ने फोन कर सीजफायर पर सहमति जताई।
By : The Federal
Update: 2025-11-20 18:05 GMT
India Pakistan Tension And Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को अमेरिका-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में फिर से भारत पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को रोकने की बात कहते हुए एक बड़ा दावा किया। ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को रोकने के लिए 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी, और इस कदम से लाखों जानें बचाई गईं।
ट्रम्प ने बताया कि सबसे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का फोन आया। उन्होंने ट्रम्प को धन्यवाद कहा और कहा कि उनकी वजह से संकट टला। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फोन किया और कहा कि “हम जंग नहीं करेंगे।” ट्रम्प ने इस पर पूछा, “क्या खत्म कर चुके हो?” मोदी ने स्पष्ट जवाब दिया कि “हम जंग नहीं करने जा रहे हैं।”
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया और 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई।
हालांकि ट्रम्प बार-बार दावा कर चुके हैं कि भारत-पाक तनाव उनके हस्तक्षेप से कम हुआ। मई के सीजफायर के बाद उन्होंने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर कम से कम 60 बार यह कहा कि संघर्ष उनके कारण थमा। भारत सरकार ने इसे स्पष्ट रूप से खारिज किया है और कहा कि सीजफायर दोनों देशों की सीधी बातचीत के बाद हुआ।
ट्रम्प का पूर्व बयान और टैरिफ की धमकी
ट्रम्प ने अक्टूबर में साउथ कोरिया में हुई APEC CEO समिट में भी भारत-पाक तनाव का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि दोनों देशों से जंग रोकने को कहा, लेकिन शुरू में इनकार किया गया। ट्रम्प ने बताया कि तब उन्होंने 250% टैरिफ की धमकी दी थी। इसके दो दिन बाद दोनों देशों ने फोन कर सीजफायर पर सहमति दी।
टैरिफ के मुद्दे पर ट्रम्प ने 10 नवंबर को कहा कि अमेरिका भारत पर लगाई गई टैरिफ को धीरे-धीरे कम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अब रूस से तेल की खरीद कम कर दी है, इसलिए टैरिफ घटाया जाएगा।
ट्रम्प बोले- मोदी के साथ शानदार संबंध
ट्रम्प ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने संबंधों की तारीफ करते हुए कहा, “भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, और इसके साथ हमारे शानदार संबंध हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका भारत में निवेश बढ़ाने, ऊर्जा निर्यात और सुरक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए काम कर रहा है।
ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ और अन्य फैसले
अमेरिका ने अब तक भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया है। इसमें 25% रेसीप्रोकल टैरिफ और 25% रूस से तेल आयात पर पेनल्टी शामिल है। ट्रम्प का दावा है कि भारत के तेल खरीद से रूस को यूक्रेन युद्ध में मदद मिल रही थी।
ट्रम्प ने पिछले साल कई मौकों पर भारत को निशाना बनाया:
अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमेरिका से हथकड़ी लगाकर डिपोर्ट किया।
भारत-पाक सीजफायर पर एकतरफा दावा किया।
पाकिस्तानी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से व्हाइट हाउस में मुलाकात की।
अगस्त 2025 में ऐतिहासिक 50% टैरिफ लगाया।
वीजा और इमिग्रेशन नियमों को सख्त किया, जिससे अमेरिका में भारतीय आईटी पेशेवरों और कंपनियों पर असर पड़ा।