अपनी ही पार्टी में नकारे गए जस्टिन ट्रूडो, मार्क कार्नी होंगे कनाडा के PM

कनाडा की कमान पर अब जस्टिन ट्रूडो की जगह मार्क कार्नी के हाथ में होगी। करीब 85 फीसद मत के साथ उन्होंने लिबरल पार्टी के नेता का चुनाव जीत लिया।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-03-10 01:10 GMT

Mark Carney Canada PM: पूर्व सेंट्रल बैंकर मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। रविवार को उन्हें लिबरल पार्टी का नया नेता चुना गया, जिसमें उन्होंने 85.9% वोटों के साथ शानदार जीत दर्ज की। 59 वर्षीय कार्नी, जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau की जगह लेंगे, जिन्होंने जनवरी में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

कार्नी ऐसे समय में देश की बागडोर संभालेंगे, जब कनाडा अमेरिका की व्यापार नीतियों, विशेष रूप से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की नीतियों, के कारण तनाव का सामना कर रहा है। अपनी जीत के बाद, कार्नी ने कनाडा की संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए अमेरिका की व्यापार नीतियों पर कड़ा रुख अपनाने की बात कही।

अपनी जीत के बाद, कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। ट्रंप हमारे उत्पादों और जीवनयापन के तरीके पर अनुचित टैरिफ लगा रहे हैं। वह कनाडा के व्यवसायों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे। कनाडा भी अपने जवाबी टैरिफ जारी रखेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने इस लड़ाई की मांग नहीं की थी, लेकिन अब कनाडाई इसके लिए तैयार हैं। व्यापार में भी कनाडा उसी तरह जीतेगा, जैसे वह हॉकी में जीतता है।"कार्नी का बैंकिंग क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। उन्होंने बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर के रूप में कार्य किया है। 1694 में अपनी स्थापना के बाद से, बैंक ऑफ इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाले पहले गैर-ब्रिटिश नागरिक बनने का गौरव भी उन्हें प्राप्त है। उन्होंने 2013 में इस पद को संभाला था। इसके अलावा, 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान, कनाडा को अन्य देशों की तुलना में तेजी से आर्थिक सुधार दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी, जिसके लिए उनकी व्यापक सराहना हुई थी।

Tags:    

Similar News