ब्रिटेन में बोले पीएम मोदी, टेस्ट सीरीज हो या ट्रेड हमारा बल्ला हमेशा सीधा
प्रधानमंत्री मोदी के ब्रिटेन दौरे पर CETA समझौता हुआ, जिससे भारत के MSME, किसान, युवा और उद्योगों को बड़ा फायदा मिलेगा, साथ ही सामाजिक सुरक्षा में राहत भी।;
ब्रिटेन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच हुए ‘कॉम्प्रिहेन्सिव इकनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट’ (CETA) से भारत के कपड़ा, समुद्री उत्पाद और इंजीनियरिंग सामानों को ब्रिटिश बाजार में व्यापक पहुंच मिलेगी, जिससे खासकर युवाओं और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को जबरदस्त लाभ होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह समझौता न केवल कृषि उत्पादों और प्रोसेस्ड फूड इंडस्ट्री के लिए नए द्वार खोलेगा, बल्कि इससे भारत के किसान, मछुआरे और एमएसएमई सेक्टर को भी सीधा फायदा मिलेगा। वहीं दूसरी ओर, ब्रिटेन में बने मेडिकल डिवाइसेज और एयरोस्पेस उपकरण अब भारतीय बाजार में अधिक सुलभ और किफायती होंगे, जिससे उपभोक्ताओं और भारतीय उद्योगों को तकनीकी लाभ मिलेगा।
सामाजिक सुरक्षा में राहत
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि ‘डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन’ नामक प्रावधान के तहत, ब्रिटेन में अस्थायी रूप से काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों को अब दोनों देशों में सामाजिक सुरक्षा में दोहरी कटौती नहीं देनी होगी। इससे उनकी लागत घटेगी, व्यापार करना आसान होगा और ब्रिटेन को कुशल भारतीय प्रतिभा तक बेहतर पहुंच मिलेगी। मोदी ने कहा, “यह दोनों देशों के सेवा क्षेत्र, विशेषकर तकनीक और वित्त के क्षेत्र में नई ऊर्जा और गति प्रदान करेगा।”
भारतीयों की भूमिका और क्रिकेट की बात
ब्रिटेन में भारतीयों की भूमिका पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “भारतीय वहां सिर्फ करी (Curry) नहीं लाए, वे रचनात्मकता, प्रतिबद्धता और चरित्र भी लेकर आए। क्रिकेट का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “जब भारत और ब्रिटेन एक साथ आ रहे हैं, और वो भी टेस्ट सीरीज़ के दौरान, तो क्रिकेट की बात किए बिना बात अधूरी रह जाएगी। हमारे दोनों देशों के लिए क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, एक जुनून और साझेदारी का प्रतीक है। कई बार गेंद स्विंग होती है और बल्ला चूक जाता है, लेकिन हम हमेशा सीधा बल्ला लेकर खेलते हैं। हम एक उच्च स्कोरिंग, मजबूत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।