गाजा संघर्ष: युद्धविराम पर संशय, नेतन्याहू ने हमास पर साधा निशाना
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि जब तक बंदियों की सूची नहीं सौंपी जाती तब तक युद्ध विराम पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता और इसके लिए हमास ज़िम्मेदार होगा।;
Israel Hamas Ceasefire Deal : इजराइल और हमास के बीच चल रही युद्ध विराम की चर्चा के बीच एक नया मोड़ आ गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये स्पष्ट किया है कि जब तक उन्हें हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिलती, तब तक युद्धविराम समझौते को अमल में नहीं लाया जाएगा।
Prime Minister Benjamin Netanyahu:
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) January 18, 2025
"We will be unable to move forward with the framework until we receive the list of the hostages who will be released, as was agreed. Israel will not tolerate violations of the agreement. Hamas is solely responsible."
इजराइल के प्रधानमंत्री के 'X' अकाउंट से अंग्रेजी भाषा में ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा गया कि "जब तक हमें बंधकों की सूची नहीं मिलती, तब तक हम सहमति के करार पर आगे नहीं बढ़ सकते। इजरायल समझौते के किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा। हमास पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार है।"