'आइए भारत में बनाएं, दुनिया के लिए बनाएं', जापानी निवेशकों से बोले प्रधानमंत्री मोदी

Japan India Cooperation: पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर्स से लेकर स्टार्टअप्स तक, जापान भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार रहा है. जापानी कंपनियों ने अब तक भारत में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.;

Update: 2025-08-29 06:12 GMT

India-Japan Joint Economic Forum: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टोक्यो में आयोजित इंडिया-जापान जॉइंट इकनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए जापानी कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि आइए भारत में बनाएं और पूरी दुनिया के लिए बनाएं. प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय जापान दौरे पर आज टोक्यो पहुंचे हैं. इस दौरान वह अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ शिखर वार्ता करेंगे.

वहीं, अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर्स से लेकर स्टार्टअप्स तक, जापान भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार रहा है. जापानी कंपनियों ने अब तक भारत में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 80 प्रतिशत कंपनियां भारत में विस्तार करना चाहती हैं और 75 प्रतिशत पहले ही फायदे में हैं. भारत में पूंजी केवल बढ़ती ही नहीं, कई गुना हो जाती है. पिछले 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व बदलाव देखा है — राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक मजबूती और नीति में पारदर्शिता. भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान टोक्यो की इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री और सेंडाई स्थित तोहोकु शिंकानसेन प्लांट का भी दौरा करेंगे, जहां बुलेट ट्रेन के कोच बनाए जाते हैं. पीएम मोदी और शिगेरु इशिबा भारत की बुलेट ट्रेन परियोजना में जापान की भागीदारी को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा करेंगे.

इस बीच जापानी मीडिया प्लेटफॉर्म निक्केई एशिया ने रिपोर्ट किया है कि जापान आने वाले 10 वर्षों में भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 10 ट्रिलियन येन (लगभग 68 अरब डॉलर) का निवेश करेगा. यह निवेश कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), सेमीकंडक्टर्स, पर्यावरण और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में केंद्रित रहेगा.

Tags:    

Similar News