राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, टैरिफ की धमकी से रोके 5 जंग
ट्रंप ने लिखा कि हम टैरिफ और विदेशी निवेश से खरबों डॉलर कमा रहे हैं। मैंने आठ में से पांच युद्ध सिर्फ टैरिफ की धमकी देकर रोके हैं या तो लड़ाई बंद करो या सुधार करो।
US Tariff Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (23 नवंबर) को एक बार फिर यह दावा दोहराया कि उन्होंने टैरिफ (आयात शुल्क) की धमकी देकर युद्ध रोके हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आठ में से पांच युद्ध सिर्फ टैरिफ की चेतावनी देकर रोक दिए। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि टैरिफ का अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर “सकारात्मक असर” पड़ा है। उनके अनुसार, टैरिफ के कारण अमेरिका में खरबों डॉलर आ रहे हैं, महंगाई लगभग शून्य हो गई है और शेयर बाजार इतिहास में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।
ट्रंप ने लिखा कि हम टैरिफ और विदेशी निवेश से खरबों डॉलर कमा रहे हैं। मैंने आठ में से पांच युद्ध सिर्फ टैरिफ की धमकी देकर रोके हैं या तो लड़ाई बंद करो या सुधार करो।
बाइडेन पर निशाना
ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन पर भी महंगाई बढ़ने को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी लगभग कोई महंगाई नहीं है, जबकि ‘स्लिपी जो बाइडेन’ के समय अमेरिका में इतिहास की सबसे खराब महंगाई थी। शेयर बाजार ने 9 महीनों में 48वीं बार नया रिकॉर्ड बनाया है। ट्रंप ने आगे कहा कि अब अमेरिकी अदालतें उन लोगों को देश को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगी, जिन्होंने वर्षों से अमेरिका को अपने टैरिफ के जरिए “नुकसान” पहुंचाया।
अमेरिका आज सबसे मजबूत और सम्मानित
ट्रंप ने दावा किया कि आज अमेरिका “इतिहास में सबसे अमीर, सबसे मजबूत और सबसे सम्मानित” है और इसका श्रेय उन्होंने अपनी टैरिफ नीति को दिया।
भारत–पाकिस्तान संघर्ष
रिपब्लिकन नेता ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर यह दावा दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को सुलझाया था। यह दावा उन्होंने व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी के साथ मुलाकात के दौरान किया। ट्रंप ने बैठक को “बहुत अच्छी” बताते हुए कहा कि मैंने आठ देशों के साथ शांति समझौते किए, जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं।
टैरिफ की धमकी का दावा
बुधवार को ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को 350 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी, यदि दोनों देश अपना संघर्ष समाप्त नहीं करते। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन कर बताया था कि हम युद्ध नहीं करने वाले। 10 मई को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान ने वॉशिंगटन की मध्यस्थता में पूरी और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है। तब से अब तक वे 60 से अधिक बार यह दावा दोहरा चुके हैं कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव कम कराने में भूमिका निभाई।
भारत का दखल से इनकार
भारत ने लगातार यह स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता। 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले (जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे) के जवाब में की गई थी। भारत और पाकिस्तान ने चार दिनों तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को संघर्ष समाप्त करने पर सहमति बनाई थी।