पीएम मोदी- जिनपिंग के बीच होगी बातचीत, सबकी नजर टिकी

विदेश सचिव ने इस बात की पुष्टि की बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. ये कदम LAC को लेकर हुए समझौते के बाद उठाया गया है.

Update: 2024-10-22 17:39 GMT

फाइल फोटो 

India China Bilateral Talks : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी BRICS सम्मलेन में भाग लेने के लिए रूस पहुँच चुके हैं, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई, जो काफी सकारत्मक रही. बुधवार को BRICS सम्मलेन की शुरुआत होनी है, इस लिहाज से बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है लेकिन भारत के लिए बुधवार का दिन और भी ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है, वजह है चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता, जिसकी पुष्टि विदेश सचिव ने कर दी है.


विदेश सचिव ने क्या कहा
विदेश सचिव विक्रम मिस्‍त्री ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी."

LAC समझौते के बाद एक और सकारात्मक कदम
ज्ञात रहे कि सोमवार को ही भारत और चीन के बीच LAC को लेकर समझौता हुआ, जिसके तहत दोनों देशों के बीच सैनिकों के गश्त को लेकर सहमती बन गयी. इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है. अगर भारत और चीन की बात करें तो 2020 से दोनों देशों के बीच तनाव का दौर शुरू हुआ, जो लगभग चार साल से ज्यादा समय तक चला और 21 अक्टूबर को दोनों देशों ने मिलकर सकारात्मकता भरा कदम उठाया गया.

चीन ने की समझौते की पुष्टि
मंगलवार दोपहर को चीन की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गयी कि पूर्वी लद्दाख में उसकी और भारत की सेनाओं के बीच गतिरोध समाप्त करने के लिए एक समझौता किया गया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हाल के समय में भारत और चीन दोनों देशों की सीमा से संबंधित मुद्दों पर राजनयिक और सैन्य माध्यमों के जरिए निकट संपर्क में रहे हैं.'' अब दोनों पक्ष ‘‘प्रासंगिक मामलों'' पर एक समाधान पर पहुंच गए हैं.


Tags:    

Similar News