ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी गीदड़भभकी से बाज नहीं आए शहबाज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश को संबोधित किया और धमकी देते हुए कहा: "भारत को अपने हमले की कीमत चुकानी होगी";

Update: 2025-05-07 17:30 GMT
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने भारत को धमकी दी है

अपने मुल्क में सेना और आईएसआई के संरक्षण में चल रहे आतंकी कैंपों पर भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान बिलबिला गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इस अटैक के बहाने प्रोपेगैंडा फैलाने से नहीं चूके।

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में शाहबाज शरीफ ने दावा किया कि भारत द्वारा बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई मिसाइल स्ट्राइक में कम से कम 26 लोग मारे गए और 46 अन्य घायल हुए हैं।

हालांकि भारत ने ऐसी कोई संख्या नहीं बतायी है लेकिन पाकिस्तान का दावा है कि अकेले बहावलपुर की एक मस्जिद पर हुए हमले में ही 13 लोगों की मौत हो गई है। यहां जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर आतंकी शिविर चला रहा था।

अन्य हमले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अड्डे रहे मुरिदके, सियालकोट और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हुए।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भारत के सैन्य ऑपरेशन से इस कदर बौखला गए कि फिर से धमकी देने लगे। उन्होंने कहा, "भारत को इसके परिणाम भुगतने होंगे। शायद उन्हें लगा कि हम पीछे हट जाएंगे, लेकिन वे भूल गए कि यह एक साहसी राष्ट्र है।"

पाकिस्तान सरकार ने कहा कि उसने "जवाबी कार्रवाई की अनुमति" दे दी है और इसे "युद्ध का कृत्य" बताया। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने अमेरिका न्यूज़ चैनल CNN को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत का हमला एक "स्पष्ट युद्ध निमंत्रण" है, लेकिन पाकिस्तान "पूर्ण युद्ध से बचने की कोशिश" कर रहा है।

भारत की ओर से प्रतिक्रिया:

भारत ने इस हमले को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया, जो पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकी हमले में मारे गए हिंदू पर्यटकों की विधवाओं के प्रतीक के रूप में रखा गया। भारत ने कहा कि यह कार्रवाई पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए की गई, और भारतीय सेना के अनुसार यह हमला “आगामी आतंकी हमलों को रोकने के लिए किया गया एक पूर्व-खतरनाक और निवारक कदम” था।

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के लिए था, न कि पाकिस्तानी सेना को।

Tags:    

Similar News