भारत की एयर स्ट्राइक से खुश हुआ इजरायल, आतंकवाद के खिलाफ साथ आने का ऐलान
India Israel Defence Cooperation: इजरायल ने भारत के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई और भविष्य की रणनीतिक साझेदारी पर भी चर्चा की.;
Operation Sindoor: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर भारत द्वारा की गई हवाई कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता ने इजरायल को गदगद कर दिया है. इजरायल ने भारत को आतंकवाद के खिलाफ जंग में पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है.
इजरायल ने सराहा भारत का एक्शन
इजरायल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (रिटायर्ड) आमिर बारम ने गुरुवार को भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से फोन पर बातचीत की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की और आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई में इजरायल का समर्थन दोहराया. दोनों अधिकारियों ने भारत-इजरायल के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई और भविष्य की रणनीतिक साझेदारी पर भी चर्चा की.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने PoK और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकाने तबाह कर दिए गए.
आतंकियों के पास अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं
भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने भी कहा कि इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. आतंकवादियों को ये समझ लेना चाहिए कि निर्दोष लोगों पर हमलों के बाद अब दुनिया में उनके लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है.
रूस ने भी दिया भारत का साथ
भारत का करीबी देश रूस भी आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है. रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि हम हर तरह के आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं. दुनिया को इस खतरे से निपटने के लिए एकजुट होना होगा.
भारत को मिला वैश्विक समर्थन
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बड़ा समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि भारत के पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का वह प्रस्ताव है, जिसमें कहा गया है कि आतंकवादियों को जवाबदेह ठहराया जाए. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने यही किया.