आखिर ने डोनाल्ड ने दिखा दिए अपने 'ट्रंप'! इन दो लोगों को मिली नये सरकार में अहम जिम्मेदारी

ट्रंप इलेक्शन जीत चुके हैं. ऐसे में अब वह अपने प्रशासन में किन चेहरों को शामिल किया जाए. इस पर मंथन कर रहे हैं.;

Update: 2024-11-13 03:10 GMT

Donald Trump new Government: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराकर व्हाइट हाउस का रास्ता तय किया है. अब जब ट्रंप इलेक्शन जीत चुके हैं तो उनका कार्यकाल जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है. ऐसे में अब वह अपने प्रशासन में किन चेहरों को शामिल किया जाए. इस पर मंथन कर रहे हैं. हालांकि, वह सबसे पहले उन लोगों को मौका देना चाहते हैं, जिन्होंने चुनाव के दौरान उनको काफी सपोर्ट किया था. इनमें सबसे पहला नाम अरबपति एलोन मस्क का आता है. उनकी अहमियत का पता इसी बात से चल जाता है कि जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से ट्रंप ने बात की तो वह भी कॉल पर मौजूद थे. वहीं, कारोबारी से राजनेता बने भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी भी ट्रंप के काफी नजदीक माने जाते हैं और इसका ईनाम भी अब उनको मिलने जा रहा है.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2025 से शुरू होने वाले अपने कार्यकाल के लिए एलोन मस्क और विवेक रामास्वामी को अपनी सरकार में दक्षता विभाग का प्रमुख चुना है. मंगलवार को जारी एक बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि विवेक रामास्वामी और एलोन मस्क सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करेंगे, जिन्हें "अतिरिक्त विनियमनों को कम करने" और "बेकार खर्चों में कटौती करने" का काम सौंपा गया है.

ट्रंप के बयान में कहा गया है कि ये दोनों शानदार अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त विनियमनों को कम करने, बेकार खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों को पुनर्गठित करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे- जो 'अमेरिका बचाओ' आंदोलन के लिए आवश्यक है. बयान के अनुसार, एलोन मस्क ने नए सरकारी पद पर अपनी नियुक्ति पर कहा कि इससे सिस्टम और सरकारी बर्बादी में शामिल सभी लोगों में हड़कंप मच जाएगा! डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि नया विभाग "हमारे समय के मैनहट्टन प्रोजेक्ट" जैसा होगा.

निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि मैं एलोन और विवेक द्वारा संघीय नौकरशाही में दक्षता पर नज़र रखने और साथ ही सभी अमेरिकियों के लिए जीवन को बेहतर बनाने के लिए किए जाने वाले बदलावों का इंतजार कर रहा हूं. महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने वार्षिक 6.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के सरकारी खर्च में मौजूद बड़े पैमाने पर बर्बादी और धोखाधड़ी को खत्म कर देंगे.

वहीं, इस घोषणा के बाद विवेक रामास्वामी ने एक्स पर पोस्ट किया कि इसका मतलब है कि मैं ओहियो में लंबित सीनेट नियुक्ति के लिए विचार से खुद को वापस ले रहा हूं. गवर्नर डेविन जो भी जेडी की सीट पर नियुक्त करेंगे, उन्हें कुछ बड़े पद भरने होंगे. मैं उनकी हर संभव मदद करूंगा.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के अभियान के दौरान एलोन मस्क ने भविष्यवाणी की थी कि वह अमेरिकी संघीय बजट से कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती कर सकते हैं, जो कांग्रेस द्वारा रक्षा सहित सरकारी एजेंसी संचालन पर सालाना खर्च की जाने वाली राशि से अधिक होगी. संघीय बजट से इतनी बड़ी राशि की कटौती करने के लिए सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेयर, मेडिकेड और दिग्गजों के लाभ जैसे कुछ अधिक लोकप्रिय पात्रता कार्यक्रमों में कटौती करनी होगी.

Tags:    

Similar News