डोनाल्ड ट्रंप का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर हमला, टैक्स छूट खत्म करने की दी धमकी

Donald Trump प्रशासन ने जवाब में हार्वर्ड पर बड़ी कार्रवाई की है. यूनिवर्सिटी की $2.2 अरब (लगभग ₹18,000 करोड़) की सरकारी फंडिंग रोक दी.;

Update: 2025-04-15 18:41 GMT

Donald Trump targeted Harvard University: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि अगर हार्वर्ड अपनी "राजनीतिक सोच और भेदभावपूर्ण रवैये" को बंद नहीं करता तो उसकी टैक्स में छूट (Tax Exemption) खत्म कर दी जाएगी. ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर दिया.

क्या है मामला?

हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर आरोप लगे हैं कि वहां यहूदी विरोधी (Anti-Semitic) सोच बढ़ रही है. इसको लेकर ट्रंप प्रशासन ने विश्वविद्यालय से कई सख्त कदम उठाने की मांग की:

- यूनिवर्सिटी की प्रवेश नीति (admission policy) और स्टाफ भर्ती प्रक्रिया में बदलाव

- Diversity, Equity & Inclusion (DEI) जैसे प्रोग्राम बंद करना

- अंतरराष्ट्रीय छात्रों की जांच करना

हार्वर्ड ने इन मांगों को असंवैधानिक बताते हुए ठुकरा दिया है. हार्वर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एलन गार्बर का कहना है कि ये बातें अकादमिक स्वतंत्रता के खिलाफ हैं.

सरकार की कड़ी कार्रवाई

ट्रंप प्रशासन ने जवाब में हार्वर्ड पर बड़ी कार्रवाई की है. यूनिवर्सिटी की $2.2 अरब (लगभग ₹18,000 करोड़) की सरकारी फंडिंग रोक दी. $60 मिलियन के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट भी निलंबित कर दिए. साथ ही, हार्वर्ड के सभी फंडिंग और कामकाज की जांच शुरू कर दी गई है.

विरोध और समर्थन

बराक ओबामा और येल यूनिवर्सिटी के 800 से ज्यादा प्रोफेसरों ने हार्वर्ड का समर्थन किया है. उनका कहना है कि यह कदम शिक्षा और विचारों की स्वतंत्रता पर हमला है. दूसरी ओर, कुछ विश्वविद्यालय ट्रंप की शर्तें मानने के लिए तैयार हैं. जबकि कुछ ने साफ इनकार कर दिया है.

हार्वर्ड पर असर

हार्वर्ड, जिसकी कुल संपत्ति $53.2 बिलियन** (लगभग ₹4.4 लाख करोड़) है, अब इस संकट से जूझ रहा है. विश्वविद्यालय ने फिलहाल नई भर्तियों पर रोक लगा दी है. इस कदम से उसकी वित्तीय स्थिति और कामकाज पर असर पड़ सकता है. क्योंकि अमेरिकी यूनिवर्सिटीज़ को सरकारी फंडिंग पर काफी हद तक निर्भर रहना पड़ता है.

Tags:    

Similar News