कोई ग्रुप या देश बार बार कर रहा है अटैक, X के डाउन होने पर बोले मस्क
सोमवार को एक्स तीन बार डाउन हुआ। इसके पीछे क्या वजह थी। उसके बारे में एलन मस्क ने खुद जानकारी दी।;
'X' down Reason: सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि वे कुछ भी सर्च नहीं कर पा रहे थे। अब इसकी वजह सामने आ गई है—'एक्स' पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ था, जिसके चलते इसकी सभी सेवाएं ठप हो गई थीं।इस हमले की जानकारी 'एक्स' के मालिक एलन मस्क ने खुद प्लेटफॉर्म पर साझा की। उन्होंने बताया कि इसके पीछे कोई संगठित समूह या कोई देश भी शामिल हो सकता है।
एलन मस्क का बयान
एलन मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा,"एक्स पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ है, और हम इसके पीछे के लोगों का पता लगा रहे हैं। हम पर रोजाना हमले होते हैं, लेकिन इस बार यह बेहद संगठित और बड़े संसाधनों के साथ किया गया था। इसमें या तो कोई बड़ा, समन्वित समूह शामिल है या फिर कोई देश। बता दें कि मस्क यूक्रेन पर भी शक जता रहे हैं। उनका कहना है कि यूक्रेन रीजन से आईपी एड्रेस जनरेट हुआ और एक्स पर निशाना साधा गया।
सवाल यह है कि मस्क को यूक्रेन पर शक क्यों है। दरअसल हाल ही में उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध में जेलेंस्की के रुख की आलोचना की थी। इन सबके बीच एक टेलीग्राम चैनल के मुताबिक फिलिस्तीन के हैकर्स ने जिम्मेदारी ली है। आमतौर हैकर्स के इस ग्रुप के बारे में कहा जाता है कि वो उन देशों को निशाना बनाते हैं जो फिलिस्तीन के खिलाफ लड़ाई में इजराइल का समर्थन करते हैं।
देशभर में 'एक्स' की सेवाएं प्रभावित
इस साइबर हमले का असर पूरे देशभर में देखने को मिला।दिनभर में तीन बार व्यवधान आया, जिनमें से प्रत्येक लगभग एक घंटे तक चला।कई यूजर्स ने इस समस्या को लेकर पोस्ट किया।एक यूजर ने लिखा, "क्या ट्विटर डाउन है? क्या किसी और को भी यह समस्या हो रही है?"दूसरे ने कहा, "ऐसा लगता है कि कोई नहीं चाहता कि 'एक्स' कामयाब हो। आश्चर्य है कि इसके पीछे कौन है?"
अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हुई चर्चा
'एक्स' के डाउन होने के बाद यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इस मुद्दे पर चर्चा करने लगे। उन्होंने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं और 'एक्स' के डाउन होने को लेकर प्रतिक्रियाएं दीं।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने 'एक्स' का अधिग्रहण किया था। इसके बाद उन्होंने बड़े पैमाने पर छंटनी की थी और कई शीर्ष अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था।
सेवाएं अब सामान्य, लेकिन यूजर्स में अभी भी सवाल
अब 'एक्स' की सभी सेवाएं फिर से सुचारू रूप से काम कर रही हैं, और यूजर्स पहले की तरह सर्च कर सकते हैं। हालांकि, 'एक्स' के डाउन होने के बाद अभी भी कई यूजर्स यह पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या वे पोस्ट कर सकते हैं और क्या सबकुछ ठीक हो गया है।