LIVE Jammu Kashmir Results Live: रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठनबंधन की सरकार
x

Jammu Kashmir Results Live: रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठनबंधन की सरकार

J&K Assembly Counting Live News: 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराए गए हैं। परिसीमन के बाद कस्मीर संभाग में 47 और जम्मू संभाग में 43 सीट है।


Jammu Kashmir Live Counting Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुका है। यहां हम आपको एक एक सीट की जानकारी देंगे।

Live Updates

  • 8 Oct 2024 7:45 AM IST

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए अब से कुछ देर बाद मतगणना का आगाज होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी। 

  • 8 Oct 2024 7:12 AM IST

    जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और गंदेरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "...आज के लिए अपने सभी सहयोगियों और सहयोगियों को शुभकामनाएं। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब, इंशाअल्लाह, नतीजे उसी को प्रतिबिंबित करेंगे।"


  • 8 Oct 2024 6:55 AM IST

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। बता दें कि 90 सीटों के लिए मतदान हुआ है। 



  • 8 Oct 2024 6:47 AM IST

    जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, "हमें विश्वास है कि भाजपा और उसके समर्थक दल पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे... हम 30-35 सीटें जीतेंगे..."


  • 8 Oct 2024 6:45 AM IST

    जम्मू-कश्मीर का चुनाव दो वजहों से खास है। विधानसभा का चुनाव ना सिर्फ 10 साल बाद बल्कि अनुच्छेद 370 और 35 ए की समाप्ति के बाद हो रहा है। चुनाव से पहले परिसीमन कराया गया था, उसके तहत जम्मू संभाग में 43 और कश्मीर रीजन में 47 सीटें हैं। 

  • 8 Oct 2024 6:38 AM IST

    जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों के लिए आज मतगणना होने वाला है। यहां पर 10 साल के बाद तीन चरणों यानी 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान कराया गया था। तीनों चरणों की खास बात ये थी कि लोग बड़ी संख्या में अपने नुमाइंदों को चुनने के लिए घरों से बाहर निकले। 

Read More
Next Story