Jharkhand Election Result 2024: हेमंत सोरेन ने जनादेश के लिए कहा- 'धन्यवाद'
झारखंड विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है. वहीं, एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. अधिकतर में हवा बीजेपी नीत एनडीए के पक्ष में दिख रही है. हालांकि, तस्वीर कुछ देर में साफ हो जाएगी. आइए जानते हैं.
Jharkhand assembly election 2024 Live Result: इस बार झारखंड में दो चरणों में वोट डाले गए थे. पहला चरण 13 को तो दूसरा 20 नवंबर को था. वहीं, मतगणना आज यानी की 23 नवंबर को हो रही है. अब दोपहर तक यह पता चल जाएगा कि इस राज्य की गद्दी पर इंडिया गठबंधन बैठेगी या फिर एनडीए.
Live Updates
- 23 Nov 2024 6:24 PM IST
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज चुनाव के नतीजे आ गए हैं. मैं सभी समुदायों के लोगों और राज्य के सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं, जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गए. हम पूरे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उसके बाद हम आगे का फैसला लेंगे.
#WATCH | Ranchi: Jharkhand CM Hemant Soren says, "Today the results of the #JharkhandAssemblyElection2024 have come...I want to thank the people of all communities and all the farmers, women and youth of the state for casting their votes with the majority and making this election… pic.twitter.com/cstuLggwt4
— ANI (@ANI) November 23, 2024 - 23 Nov 2024 5:32 PM IST
सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि "हम आए जनादेश का सम्मान करते हैं." जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है.
#WATCH | On #JharkhandElection2024, BJP candidate from Saraikela assembly constituency & former CM, Champai Soren says, "We respect the mandate that has come."
— ANI (@ANI) November 23, 2024
JMM-led alliance is set to form the government in the state pic.twitter.com/ltFHRSuX2t - 23 Nov 2024 3:44 PM IST
झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले महागठबंधन की बढ़त जारी रहने के बीच गांडेय से पार्टी उम्मीदवार और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि मैं गांडेय, गिरिडीह और राज्य के लोगों को मुझ पर प्यार बरसाने और अपनी बेटी की तरह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.
#WATCH | Giridih: As JMM-led Mahagathbandhan continues its lead in Jharkhand, party candidate from Gandey and CM Hemant Soren's wife, Kalpana Soren says "I want to thank the people of Gandhey, Giridih and the people of the state for showering love on me and blessing me like their… pic.twitter.com/ySLCZeB2Z6
— ANI (@ANI) November 23, 2024 - 23 Nov 2024 1:18 PM IST
Jharkhand Election Result 2024: झारखंड में जेएमएम नीत गठबंधन के 51 सीटों पर आगे चलने पर रांची में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
#WATCH | Ranchi | JMM workers celebrate as the JMM-led alliance is leading in 51 seats in Jharkhand pic.twitter.com/Cojdab8vlr
— ANI (@ANI) November 23, 2024 - 23 Nov 2024 12:17 PM IST
Jharkhand Election Result 2024: यह पूछे जाने पर कि क्या अपने विधायकों की सुरक्षा के लिए कोई 'एहतियात' बरती जाएगी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि शिकारी आएंगे और चारा डालेंगे. हम इसके लिए तैयार हैं. झारखंड में कोई भी ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर सकता.
- 23 Nov 2024 11:27 AM IST
Jharkhand Election Result 2024: जमशेदपुर पश्चिम के जदयू के प्रत्याशी सरयू राय कांग्रेस के झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता से 12139 मतों से आगे चल रहे हैं.
- 23 Nov 2024 11:00 AM IST
Jharkhand Election Result 2024: भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, झामुमो नेता महुआ माझी रांची विधानसभा क्षेत्र से पीछे चल रही हैं.
Jharkhand election results | JMM leader Mahua Majhi trails in Ranchi assembly constituency, as per Election Commission of India pic.twitter.com/3QEVvJgCYI
— ANI (@ANI) November 23, 2024 - 23 Nov 2024 10:43 AM IST
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन, चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार 1/21 राउंड की मतगणना के बाद 3128 वोटों से पीछे चल रही हैं. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, जेएमएम के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जो वर्तमान में 81 सीटों में से 51 पर आगे चल रहा है.
#JharkhandAssemblyElection2024 | Kalpana Soren, wife of Jharkhand CM Hemant Soren & JMM candidate for Gandey assembly trailing by a margin of 3128 votes, after round 1/21 of counting as per latest EC data.
— ANI (@ANI) November 23, 2024
JMM-led Mahagathbandhan has crossed the majority mark in the state as per… pic.twitter.com/EyVTWdgnK1 - 23 Nov 2024 10:33 AM IST
आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, झामुमो के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वर्तमान में 81 सीटों में से 51 पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य के लिए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राज्य के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरू और पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने मतगणना जारी रहने के दौरान रांची में बैठक की.
#WATCH | #JharkhandAssemblyElection2024 | JMM-led Mahagathbandhan has crossed the majority mark in the state as per official EC trends, currently leading on 51 of the 81 seats.
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Congress incharge for the state Ghulam Ahmad Mir, party's Observers for the state Tariq Anwar, Mallu… pic.twitter.com/hQOPKeYGtm - 23 Nov 2024 10:28 AM IST
JharkhandElection2024: मतगणना को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि परिणामों में रुझान बदलेंगे. रुझान अच्छे आ रहे हैं और मार्जिन लगातार बढ़ता दिख रहा है. चाहे किसानों के कर्ज माफ करने की बात हो या 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की. इसका इनाम अब परिणाम में दिखेगा. भाजपा ने बार-बार ऐसी राजनीति करने की कोशिश की है, जब जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को जेल भेजकर सरकार का बहुमत लूटने की कोशिश की. हमने भाजपा द्वारा किए गए सभी प्रयासों को खत्म करने का काम किया है. अगर भविष्य में भी कोई ऐसी कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
#WATCH | Ranchi: On counting for #JharkhandElection2024, former state Congress president Rajesh Thakur says, "The trends will change in the results. The trends are coming out well and the margins seem to be increasing continuously. Whether it is a matter of waiving the loans of… pic.twitter.com/WXSx3QsUBn
— ANI (@ANI) November 23, 2024