रुझानो में हरियाणा और राजस्थान से बीजेपी को मिल रही निराशा , दिल्ली और हिमाचल में बीजेपी
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज घोषित होने जा रहे है.यहां दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश की बात करेंगे. इन राज्यों में 2019 में बीजेपी ने क्लीन ,स्वीप किया था
Loksabha Resuslt 2024 Delhi, Haryana, Rajasthan Himachal Pradesh News: मतगणना शुरू हो चुकी है. देश के अलग अलग राज्यों की तरह सबकी नजर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश पर टिकी हुई है, देखना ये होगा इन राज्यों में इस बार के परिणाम क्या रहने वाले हैं. इस चुनाव में बीजेपी को हरियाणा से निराश करने वाले रुझान मिल रहे हैं. वहीँ राजस्थान से भी पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं.
राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें हैं. यहाँ 1-2 सीट को छोड़ दें तो मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है.हरियाणा में 10 सीटें है, यहाँ भी अधिकतर सीटों पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर भी सीधे सीधे बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है.मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर भी बीजेपी और कांग्रेस का ही मुकाबला है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीतीं थीं.पंजाब की 13 सीटों पर मुकाबला चौतरफा है और बीजेपी पहली बार अकेले लोकसभा चुनाव लड़ी है, पिछले लोकसभा चुनाव् में कांग्रेस को 8 सीट मिली थीं, बीजेपी और अकाली गठबंधन को 4(2+2) और आप को सिर्फ 1.चंडीगढ़ सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
Live Updates
- 4 Jun 2024 9:29 AM IST
हरियाणा में 6 पर कांग्रेस और 1 पर बीजेपी आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा से मिल रहे रुझानों में बीजेपी को नुक्सान होता दिख रहा है. बीजेपी महज 1 सीट पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 6 सीट पर आगे चल रही है.
- 4 Jun 2024 9:11 AM IST
दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस आगे
दिल्ली की चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल आगे चल रहे हैं. वहीँ नयी दिल्ली सीट से आप के सोमनाथ भारती बीजेपी की बांसुरी स्वराज से आगे हो गए हैं.
- 4 Jun 2024 9:06 AM IST
पंजाब में आप 4 सीट पर आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक रुझानों में पंजाब की 4 सीटों पटियाला, संगरूर, होशियापुर और आनंदपुर साहिब में आगे चल रही है.
- 4 Jun 2024 8:57 AM IST
राजस्थान में बीजेपी 20 पर आगे
मतगणना के एक घंटे बाद राजस्थान से मिल रहे रुझानो में बीजेपी 20 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 4 सीटों पर बढ़त. वहीँ एक सीट निर्दलीय भी आगे चल रहा है. बाड़मेर से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.
- 4 Jun 2024 8:52 AM IST
दक्षिणी दिल्ली से आप उम्मीदवार आगे
दिल्ली की 7 लोकसभा सीट में से 5 सीट में से 1 सीट पर आईएनडीआई गठबंधन आगे चल रहा है. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार सही राम पहलवान बीजेपी के रमेश विधूड़ी से आगे चल रहे हैं.
- 4 Jun 2024 8:48 AM IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार पीछे
दिल्ली से आ रहे रुझानो में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर मनोज तिवारी अपने प्रतिद्वंदी कन्हैया कुमार से आगे चल रहे हैं. नयी दिल्ली सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज आगे चल रही हैं.
- 4 Jun 2024 8:43 AM IST
हिमाचल में 3 सीट पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस आगे
रुझानो में हिमाचल प्रदेश में 3 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे. मंडी सीट से कंगना रानौत आगे चल रही हैं.
- 4 Jun 2024 8:40 AM IST
राजस्थान में बीजेपी 13 पर और कांग्रेस 7 पर आगे
आधे घंटे की मतगणना के बाद राजस्थान में 13 सीटों पर बीजेपी और 7 सीटों पर कांग्रेस आगे.
- 4 Jun 2024 8:35 AM IST
दिल्ली में बीजेपी 5 पर आगे
शुरूआती रुझानो में दिल्ली की 7 लोकसभा सीट में से 5 सीट पर बीजेपी को बढ़त.
- 4 Jun 2024 8:34 AM IST
पंजाब में कांग्रेस सबसे आगे
पंजाब से आ रहे रुझानो में 6 सीट पर कांग्रेस, 1 पर बीजेपी और 1 पर शिरोमणि अकालीदल आगे चल रहे हैं.