रुझानो में हरियाणा और राजस्थान से बीजेपी को मिल रही निराशा , दिल्ली और हिमाचल में बीजेपी
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज घोषित होने जा रहे है.यहां दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश की बात करेंगे. इन राज्यों में 2019 में बीजेपी ने क्लीन ,स्वीप किया था
Loksabha Resuslt 2024 Delhi, Haryana, Rajasthan Himachal Pradesh News: मतगणना शुरू हो चुकी है. देश के अलग अलग राज्यों की तरह सबकी नजर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश पर टिकी हुई है, देखना ये होगा इन राज्यों में इस बार के परिणाम क्या रहने वाले हैं. इस चुनाव में बीजेपी को हरियाणा से निराश करने वाले रुझान मिल रहे हैं. वहीँ राजस्थान से भी पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं.
राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें हैं. यहाँ 1-2 सीट को छोड़ दें तो मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है.हरियाणा में 10 सीटें है, यहाँ भी अधिकतर सीटों पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर भी सीधे सीधे बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है.मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर भी बीजेपी और कांग्रेस का ही मुकाबला है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीतीं थीं.पंजाब की 13 सीटों पर मुकाबला चौतरफा है और बीजेपी पहली बार अकेले लोकसभा चुनाव लड़ी है, पिछले लोकसभा चुनाव् में कांग्रेस को 8 सीट मिली थीं, बीजेपी और अकाली गठबंधन को 4(2+2) और आप को सिर्फ 1.चंडीगढ़ सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
Live Updates
- 4 Jun 2024 8:30 AM IST
राजस्थान में बीजेपी 10 पर और कांग्रेस 5 सीट पर आगे
राजस्थान से आ रहे रुझानो में बीजेपी 10 सीट पर आगे चल रही है तो वहीँ कांग्रेस 5 सीट पर आगे है.
- 4 Jun 2024 8:26 AM IST
हरियाणा में 4 सीट पर आइनएनडीआई आगे, 1 पर बीजेपी
शुरुआती रुझानों में हरियाणा से आईएनडीआई गठबंधन के लिए अच्छी खबर, 4 सीट पर चल आगे. बीजेपी को फिलहाल 1 सीट पर बढ़त.
- 4 Jun 2024 8:23 AM IST
बीजेपी को मिले पंजाब से अच्छे संकेत
पंजाब से मिल रहे शुरूआती रुझान में बीजेपी के लिए अच्छे संकेत. बीजेपी 2 सीट पर आगे चल रही है. 2 सीट पर कांग्रेस आगे है.
- 4 Jun 2024 8:20 AM IST
दिल्ली में बीजेपी 1 सीट पर आगे
शुरूआती रुझान में दिल्ली की 7 में से 1 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.
- 4 Jun 2024 8:17 AM IST
पंजाब की अमृतसर सीट पर गिनती शुरू
मतगणना शुरू हो चुकी है. पंजाब की अमृतसर सीट पर काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
- 4 Jun 2024 8:09 AM IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर पोस्टल बैलट की गिनती शुरू
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पोस्टल बैलेट से मतगणना शुरु हुई. यहाँ बीजेपी से मनोज तिवारी मैदान में हैं. उनके सामने आईएनडीआई गठबंधन से कांग्रेस के कन्हैया कुमार ने चुनाव लड़ा है.
- 4 Jun 2024 8:01 AM IST
दिल्ली की सातों सीटों पर खिलेगा कमल देश में एनडीए 400 पार
दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि बहुत अच्छी उम्मीद है. दिल्ली की सातों सीट पर कमल खिलेगा और देश में एनडीए 400 पार.
- 4 Jun 2024 7:56 AM IST
केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जीत को लेकर आश्वस्त
मध्य प्रदेश की मंडला सीट से मैदान में उतरे केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार फग्गन सिंह ने कहा की मतगणना बीएस शुरू होने ही जा रही है. मै पार्टी दफ्तर पहुंचूंगा. मुझे भरोसा है कि मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा, जैसा हमेशा से मिलता आया है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Union Minister & BJP candidate from Mandla Lok Sabha seat, Faggan Singh Kulaste says, "...The counting will start soon. I will go to the party office and I hope I will get people's blessings as I have always got people's blessings..." pic.twitter.com/lUtNebV5hF
— ANI (@ANI) June 4, 2024 - 4 Jun 2024 7:46 AM IST
बांसुरी स्वराज ने कहा तीसरी बार फिर मोदी सरकार
नयी दिल्ली लोक सभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि '' मुझे विश्वास है कि देश की जनता ने बीजेपी की कल्याणकारी निति को चुना होगा, प्रधानमंत्री मोदी की विकास की योजनाओं को चुना होगा. मै जानती हूँ तीसरी बार फिर मोदी सरकार".
#WATCH | BJP candidate from New Delhi Lok Sabha seat, Bansuri Swaraj says, "...I am completely confident that today the people of India will choose the public welfare policies of BJP, will choose the development policies of our Prime Minister Narendra Modi...I know Teesri Baar… pic.twitter.com/8VgHIrxDXj
— ANI (@ANI) June 4, 2024