सात चरणों के साथ ही मतदान का महापर्व समाप्त, अब 4 जून का इंतजार
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा की 57 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. इस चरण में कुल 10 करोड़ 6 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया
Seventh Phase loksabha election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी फेज का मतदान समाप्त हो चुका है. सुबह 7 बजे से मतदाता लंबी लंबी लाइनों में मतदान केंद्रों तक पहुंचे. हालांकि पहले के ६ चरणों की तरह वोटर्स में उदासीनता नजर आई. शाम पांच बजे तक कुल ५७ सीटों पर करीब ५८ फीसद मतदान हुआ है. हालांकि मतदान का यह आंकड़ा अंतिम नहीं है. इस चरण के चुनाव में यूपी और बिहार के मतदाताओं ने निराश किया. लेकिन हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में मतदाताओं ने निराश नहीं किया.
दिग्गजों ने भी डाले वोट
मतदान की बात करें तो सुबह सुबह ही कई दिग्गजों ने अपने मत का अधिकार भी किया है. इनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रवि किशन ने गोरखपुर से. बिहार में पाटलिपुत्र सीट पर लालू यादव और उनके परिवार ने मतदान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर से और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मोहाली में वोट डाल दिया है. हिमाचल प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लिया.