
लाल किले की प्राचीर से मोदी बोले समय को मोड़ देने का भी यही समय है, सही समय है
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सभी देश वासियों को शुभकामनाएं और संबोधन देने के लिए अब से कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किला पहुंचेंगे. इस राष्ट्रिय पर्व पर लाल किले की अभेद सुरक्षा की गयी है ताकि परिंदा भी पर न मार सके.
Live Updates
- 15 Aug 2025 8:19 AM IST
नेशनल मैन्युफैक्चरिंग पर तेजी से काम हो रहा है
देश का MSME सेक्टर देश में काफी काम कर रहा है. हमें विश्व बाज़ार में अपने सामर्थ का लोहा मनवाना है. हमारी गुणवत्ता सबसे ज्यादा हो. प्रोडक्शन की कॉस्ट कैसे कम हो इस पर ध्यान दें. हमें 'दाम कम, दम ज्यादा' इस मन्त्र के साथ काम करना है.
- 15 Aug 2025 8:16 AM IST
खिलौने एक्सपोर्ट करने लग गया है
हमारा देश जो पहले खिलौने इम्पोर्ट करता था, वो अब एक्सपोर्ट करने लगा है. यानी हमारे देश के नौजवानों में सामर्थ्य है. युवा अपने आईडिया को मरने मत देना. देश रुकना नहीं चाहता. कहीं कोई बदलाव चाहिए तो मुझे बताइए. ये आगे बढ़ने का अवसर है.
- 15 Aug 2025 8:13 AM IST
देश में बने फ़र्टिलाइज़र
देश के किसान को देश में बना फ़र्टिलाइज़र मिले. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. हम देश में ईवी की बैटरी बनायेंगे.
- 15 Aug 2025 8:12 AM IST
साइबर सुरक्षा से AI तक सब मेक इन इंडिया हो
आज दुनिया में सोशल मीडिया हो या यूपीआई का प्लेटफार्म, भारत इन सभी जगहों पर अच्छा है. भारत के युवाओं से मैं आवाहन कर रहा हूँ कि वे तकनीक में आत्मनिर्भर बनें.
- 15 Aug 2025 8:09 AM IST
मोदी का आवाहन मेड इन इंडिया फाइटर जेट का इंजन हो
भारत का अपना फाइटर जेट इंजन हो. ये समय की मांग है और युवाओं से आवाहन है. हमारा देश फार्मा में बहुत आगे है. ऐसी दवा विकसित हो, जिसका साइड इफ़ेक्ट न हो.
- 15 Aug 2025 8:07 AM IST
स्पेस पर भी जारी है काम
हम गगन यान की तैयारी कर रहे हैं. देश के 300 से ज्यादा स्टार्टअप स्पेस सेक्टर पर काम कर रहे हैं. ये है हमारे देश के नौजवानों की ताकत. स्पेस तक पहुँचने के लिए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है भारत.
- 15 Aug 2025 8:06 AM IST
'नेशनल क्रिटिकल मिशन' उर्जा की खोज में समुद्र में जा रहा है भारत
भारत उर्जा को खोजने के लिए अब समुद्र में खोज शुरू करने जा रहा है. नेशनल क्रिटिकल मिशन भारत ने लांच किया है. 1200 से अधिक स्थानों पर खोज चल रही है.
- 15 Aug 2025 8:01 AM IST
मेड इन इंडिया चिप इस वर्ष के अंत तक बाज़ार में होंगी
इसी वर्ष के आखिर तक भारत निर्मित चिप बाज़ार में होगी. हमें उर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाना जरुरी है. सोलर एनर्जी पिछले दस सालों में 30 गुना बढ़ गयी है.
भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर भी काम कर कर रहा है. 10 नए रिएक्टर पर काम चल रहा है.
- 15 Aug 2025 7:58 AM IST
सेमीकंडक्टर 6 यूनिट जमीन पर उतर रहे हैं
ये सदी तकनीक की सदी है. तकनीक पर जीत पाने वाले देश तरक्की पर पहुँच गए.
उदाहरण के तौर पर सेमी कंडक्टर को देख लें.
हमारे देश में 50 से 60 साल पहले सेमी कंडक्टर पर फैक्ट्री लगाने की फाइल शुरू हुई लेकिन वो लटक गयीं, अटक गयी और भटक गयी.
सेमी कंडक्टर के विचार की ही भ्रूण हत्या हो गयी.
- 15 Aug 2025 7:55 AM IST
ऑपरेशन सिन्दूर में दिखा आत्मनिर्भर का जादू
अगर हम आत्म निर्भर न होते तो ऑपरेशन सिन्दूर क्या सफल हो पाता? हमारी सेना आत्मनिर्भर थी, इसलिए उसने ऑपरेशन सिन्दूर में सफलता पायी.