देश की पहली वंदे मेट्रो को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, भुज-अहमदाबाद के बीच चलेगी
x

देश की पहली 'वंदे मेट्रो' को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, भुज-अहमदाबाद के बीच चलेगी

देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।


15th September Live News Updates: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।

Live Updates

  • 15 Sept 2024 4:05 PM IST

    बीजेपी विधायक राणे की टिप्पणी से विवाद, कहा- गैर-हिंदुओं के साथ न करें प्रॉपर्टी का सौदा

    महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे की टिप्पणी- हिंदुओं को केवल अपने धर्म के लोगों के साथ ही संपत्ति के सौदे करने चाहिए, ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है. राणे ने रियल एस्टेट ब्रोकर्स से कहा कि वे शपथ लें कि वे गैर-हिंदुओं के साथ कोई सौदा नहीं करेंगे और कोई भी संपत्ति सौदा करने से पहले आधार कार्ड की जांच करेंगे. बता दें कि राणे गणेश पंडाल पूजा के दौरे के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

  • 15 Sept 2024 1:14 PM IST

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 'मैं 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं' वाले बयान पर आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा, "उन्हें जेल में रखने के लिए ही सीबीआई ने गिरफ्तार किया, जबकि उन्हें ईडी से जमानत मिल गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि सीबीआई पिंजरे में बंद तोता बन गई है... जनता का फैसला आने तक सीएम की कुर्सी छोड़ने का फैसला, ऐसा फैसला सिर्फ एक ईमानदार व्यक्ति ही ले सकता है... सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही जेल से बाहर आने के बाद सीएम की कुर्सी छोड़ सकते हैं..."

  • 15 Sept 2024 12:58 PM IST

    सुप्रीम कोर्ट ने छीन लिए सारे अधिकार इसलिए दिया इस्तीफा

    बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा देकर कोई एहसान नहीं कर रहे. सुप्रीम कोर्ट ने अपने बेल आर्डर में कहा है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री पद का कोई काम नहीं करेंगे. ऑफिस नहीं संभाल सकते. कोई फाइल साइन नहीं कर सकते. इसलिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. रही बात दो दिन के समय की तो वो इसलिए कि केजरीवाल अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाना चाहते हैं. दो दिन का समय इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि अपने सभी विधायकों को मानना चाहते कि उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री बना सकें. इसलिए दो दिन का समय माँगा है.

    केजरीवाल को जनता में तीन महीने पहले ही बता चुकी है, जब दिल्ली में लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर आप को हार मिली थी.



  • 15 Sept 2024 12:27 PM IST

    मेरे लिए ईमानदारी बहुत कीमती

    मै जनता की अदालत में जाऊंगा. घर घर जाऊंगा. अगर मुझे जनता सही समझती है तो मुझे मेरी पार्टी को वोट करेगी. आने वाले चुनाव में. आपको लग रहा होगा कि मै अभी जेल से छुट कर आया हूँ अब इस्तीफा क्यों दे रहा हूँ? मेरे लिए मायना रखता है इमानदारी. अगर आपको लगता है कि मै ईमानदार हूँ तो जम कर वोट दे देना. 

    चुनाव फरवरी में होने हैं, मै मांग करता हूँ कि चुनाव महाराष्ट्र के साथ करवाए जाए. अगले दो दिन बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का एलान होगा.  

  • 15 Sept 2024 12:21 PM IST

    खुद को भगत सिंह तो सिसोदिया को बटुकेश्वर दत्त की तरह पेश किया केजरीवाल ने

    Kejriwal : केजरीवाल ने कहा कि मैं लाखों लोगों का शुक्रिया करता हूँ, जो हमारे साथ खड़े रहे. जेल में गीता पढ़ी, महाभारत पढ़ी, भगत सिंह की जेल डायरी, पोलिटिकल किताबें पढ़ी. जेल के अन्दर से भगत सिंह ने अपने क्रांतिकारियों को पत्र लिखे थे, देश के युवाओं को पत्र लिखे थे. बटुकेश्वर दत्त की बहन को पत्र लिखे.

    अंग्रेजों ने भगत सिंह के पत्र को आगे पहुँचाया. भगत शिंह की शहादत के 95 साल बाद देश का क्रन्तिकारी मुख्यमंत्री जेल भेजा गया. मैंने 15 अगस्त से पहले जेल से एलजी को पत्र लिखा. आतिशी को झंडा फेहराया जाए. लेकिन मेरा वो ख़त आगे नहीं भेजा गया. मुझे वार्निंग दी गयी की दोबारा खत लिखा तो परिवार से मुलाकात को बंद कर दिया जायेगा. अंग्रेजों ने भी नहीं सोचा होगा कि 95 साल बाद ऐसे लोग आयेंगे कि जेल से पत्र आगे नहीं भेजा जायेगा.

    मुझे और सिसोदिया को अलग जेल में रखा गया, जैसे भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त को अलग रखा गया. संदीप पाठक मुझसे जेल में मिलने आया. देश की पोलिटिकल हालचल पर बात की. उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया.


    जहाँ सरकार नहीं बना पाते ये लोग सरकार गिरा देते हैं

    मुझे जेल भेजने के पीछे आम आदमी पार्टी को तोडना. हौसले को तोडना. एमएलए तोडना, सरकार गिरा दो. केजरीवाल को जेल भेज देंगे तो दिल्ली, पंजाब में सरकार तोड़ देंगे. अपनी सरकार बना लेंगे. आज मैं आपके सामने खड़ा हूँ. जेल भेजने से मेरा हौसला बड़ा है. जहाँ जहाँ चुनाव हारे, मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लो, सरकार गिरा दो. मैं अगर इस्तीफा देता तो सरकार गिरा दे देते.

    सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिन पहले पूछा कि जेल से सरकार नहीं चलाई जा सकती क्या?

    मैं देश के सारे नॉन बीजेपी मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं, अगर प्रधानमंत्री आप पर फर्जी केस करके आपको जेल में डाले, तो किसी भी हालत में इस्तीफा मत देना, हमारे लिए पद नहीं, देश संविधान और जनतंत्र जरूरी है। इतने भारी बहुमत से जीती हुई सरकार, आप जेल में डालकर कहोगे कि इस्तीफ दें, इनका ये नया फार्मूला भी आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया है 

  • 15 Sept 2024 12:18 PM IST

    उनकी साज़िशें हमारे चट्टान जैसे हौसलों को नहीं तोड़ पाईं, हम फिर से आपके बीच में हैं। हम देश के लिए यूँ ही लड़ते रहेंगे, बस आप सब लोगों का साथ चाहिए 



  • 15 Sept 2024 11:40 AM IST

    देश को 6 वंदे भारत की सौगात

    "झारखंड भी उन राज्यों में से है जहां रेलवे संपर्क नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण हो चुका है। 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है... देश के गरीबों को सशक्त बनाने के लिए 2014 से अब तक अनेक कदम उठाए गए हैं। जनजातीय लोगों को जोड़ने के लिए पीएम-जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) योजना चल रही है..."



  • 15 Sept 2024 11:20 AM IST

    राजस्थान में सड़क हादसा

    पुलिस ने बताया कि राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को टक्कर मार दी, जिससे छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई, जब मध्य प्रदेश के देवास जिले के नौ तीर्थयात्री सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। मृतकों की उम्र 16 से 40 वर्ष के बीच थी। इनकी पहचान मदन नायक, मांगीलाल नायक, महेश नायक, राजेश और पूनम के रूप में हुई है। मृतकों में से एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हिंडोली थाने के सर्किल इंस्पेक्टर पवन मीना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ट्रक सड़क के गलत साइड पर आ गया और वैन से टकरा गया। ट्रक की तलाश शुरू कर दी गई है।

  • 15 Sept 2024 9:57 AM IST

    शिवसेना ने अपनी ठाणे इकाई के दो पदाधिकारियों को हटा दिया है, क्योंकि एक वीडियो में कुछ लोग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुरु स्वर्गीय आनंद दिघे की तस्वीर के सामने नाचते और नोट बरसाते हुए दिखाई दिए थे। यह घटना 12 सितंबर को गणेश उत्सव के दौरान हुई थी। एक वीडियो में कुछ स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को आनंद आश्रम में दिघे की तस्वीर के सामने नाचते और पैसे बरसाते हुए दिखाया गया था, जहां से दिघे शिवसेना की ठाणे इकाई का संचालन करते थे। यह क्लिप बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सीएम शिंदे और ठाणे शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने इस घटना पर असहमति जताते हुए इसे "बेहद अप्रिय" बताया और कहा कि यह उस सम्मानजनक तरीके के विपरीत है, जिससे दिघे ऐसे अवसरों को मनाते हैं। शनिवार रात म्हास्के द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मामले के संबंध में पार्टी के दो पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। आदेश में उनके पदों का उल्लेख नहीं किया गया है। सीएम की पार्टी ने समारोहों के दौरान उचित आचरण की आवश्यकता पर जोर दिया।

  • 15 Sept 2024 9:54 AM IST

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक सुदूर गांव में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार शाम को मेंढर उपमंडल के गुरसाई टॉप के पास पठानतीर इलाके में पुलिस और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।उन्होंने बताया कि तलाशी दल पर छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Read More
Next Story