वायु गुणवत्ता में सुधार, दिल्ली में हटा ग्रैप 3
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
5th January Live News Updates: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 5 Jan 2025 11:11 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने विपक्षी पार्टी के साथ "गलती से" गठबंधन कर लिया था, जिसने सत्ता में रहते हुए "कुछ नहीं किया".
- 5 Jan 2025 9:07 PM IST
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोधी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत चरण 3 के प्रतिबंध हटा दिए. यह फैसला वायु गुणवत्ता में सुधार को लेकर लिया गया.
- 5 Jan 2025 9:04 PM IST
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर इस बात से नाराज़ थे कि उन्हें और एलन बॉर्डर को ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत के खिलाफ पांच मैचों की हाई-वोल्टेज सीरीज़ में जीत के बाद ट्रॉफी प्रदान करने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया. बॉर्डर ने घरेलू टीम को ट्रॉफी प्रदान की. लेकिन गावस्कर, उसी समय कार्यक्रम स्थल पर मौजूद होने के बावजूद नजरअंदाज कर दिए गए.
- 5 Jan 2025 9:02 PM IST
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार और मंत्रियों पर कमीशन लेने का आरोप लगाए जाने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को जेडीएस नेता को अपने आरोपों को सबूतों के साथ साबित करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि बिना दस्तावेजों और सबूतों के आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए.
- 5 Jan 2025 9:01 PM IST
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को भारत में 50 न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों के लिए नियोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
- 5 Jan 2025 7:29 PM IST
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की सिफारिश करने के लिए सदन में संयुक्त प्रस्ताव लाने की मांग की.
- 5 Jan 2025 7:26 PM IST
ओयो ने नए साल 2025 में अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए अनमैरिड कपल्स या अविवाहित जोड़ों की एंट्री को बैन करने का फैसला किया है. ये ताजा बदलाव उत्तर प्रदेश की मेरठ सिटी से लागू किया जा रहा है.
- 5 Jan 2025 6:30 PM IST
बीजेपी के कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. लेकिन फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं.
किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ।@JPNadda @Virend_Sachdeva @PandaJay @ANI…
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) January 5, 2025 - 5 Jan 2025 3:49 PM IST
भारतीय कोस्ट गार्ड का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
- 5 Jan 2025 12:35 PM IST
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो भारत गलियारे का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने रैपिड रेल में सफर भी किया।