कांग्रेस ने भारत-चीन संबंधों पर संसद में बहस की मांग की
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
8 December live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 8 Dec 2024 2:52 PM IST
भारत-चीन संबंधों पर संसद में दिए गए बयान को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस ने पूछा कि क्या केंद्र अप्रैल 2020 से पहले प्रचलित "पुराने सामान्य" की जगह "नए सामान्य" पर सहमत हो गया है. पार्टी ने मांग की है कि संसद को दोनों देशों के बीच संबंधों के संपूर्ण पहलू पर बहस करने का अवसर दिया जाना चाहिए.
- 8 Dec 2024 1:56 PM IST
लातूर के किसानों को महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड से जमीन के लिए नोटिस मिलने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह सरकार आम लोगों की है. हम किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.
#WATCH | Mumbai: On Latur farmers getting notices from Maharashtra Waqf Board over land, Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde says, "...This Government belongs to the common people. We won't let injustice happen to anyone..." pic.twitter.com/Xqz4A5TpzN
— ANI (@ANI) December 8, 2024 - 8 Dec 2024 1:52 PM IST
इंडिया गठबंधन और एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर व्यवसायी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि इंडिया गठबंधन एक मजबूत विपक्ष है, जिसकी देश को जरूरत है. अगर गठबंधन मजबूत रहा तो वे हर राज्य में भाजपा को हरा सकते हैं.
#WATCH | Mumbai | On the INDIA alliance and NCP-SCP chief Sharad Pawar's statement, businessman and Congress MP Priyanka Gandhi Vadra's husband Robert Vadra says, “INDIA alliance is a strong opposition that was needed by the country. If the alliance stays strong, they can defeat… pic.twitter.com/YvFykE9Avw
— ANI (@ANI) December 8, 2024 - 8 Dec 2024 1:49 PM IST
महाराष्ट्र में सपा के एमवीए छोड़ने की खबरों पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं उन पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारा हिंदुत्व स्पष्ट है.
#WATCH | Mumbai: On reports of SP quitting MVA in Maharashtra, Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, "I would not like to comment much on them. Akhilesh Yadav is fighting his fight but the SP here (Maharashtra unit of SP) sometimes behaves like the B team of BJP...Our… pic.twitter.com/OCFBWVnLHI
— ANI (@ANI) December 8, 2024 - 8 Dec 2024 1:46 PM IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल नियुक्त किया जाना भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव की बात है. जॉर्ज कार्डिनल कूवाकड ने ईसा मसीह के एक उत्साही अनुयायी के रूप में अपना जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है.
- 8 Dec 2024 12:25 PM IST
प्रदर्शनकारी किसानों ने रविवार को पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू सीमा से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के प्रयास में अपना विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया. उनकी मांगों में एमएसपी और ऋण माफी के लिए कानूनी गारंटी शामिल है.
- 8 Dec 2024 11:28 AM IST
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पांच सीरीज के मैचों के तहत खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट खोए दूसरी पारी में आसानी से जीत के 19 रन बना लिए.
- 8 Dec 2024 11:06 AM IST
लातूर के किसानों को महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड से जमीन के लिए नोटिस मिलने पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि जहां तक शिवसेना का सवाल है, हम वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियों पर अपने विचार पर कायम हैं. इस पर एक जेपीसी है और इसमें शिवसेना के सदस्य हैं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Latur farmers getting notices from Maharashtra Waqf Board over land, Shiv Sena leader Manisha Kayande says, "As far as Shiv Sena is concerned, we stand by our view on Waqf Board and Waqf properties. There is a JPC on it and it has members of Shiv… pic.twitter.com/ogEHk7wzG2
— ANI (@ANI) December 8, 2024 - 8 Dec 2024 11:04 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा के खिलाफ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि उनके द्वारा दिया गया कोई भी बयान स्वीकार्य और स्वागत योग्य है.
#WATCH | Delhi | On UP Congress President Ajay Rai’s statement against West Bengal CM Mamata Banerjee’s reported willingness to lead INDIA bloc, Congress Leader Surendra Rajput says, “Any statement made by him is acceptable and welcome. Any other statement that trumps his… pic.twitter.com/VRqBxPW3RA
— ANI (@ANI) December 8, 2024 - 8 Dec 2024 10:21 AM IST
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, जो कई महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.510 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 658.091 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है.