सेमीफाइनल में भारत को मिली एंट्री, जमकर बोला रोहित शर्मा का बल्ला
x

सेमीफाइनल में भारत को मिली एंट्री, जमकर बोला रोहित शर्मा का बल्ला

सुपर-8 में मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में कैप्टन रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला.


आईसीसी T-20 वर्ल्डकप के सुपर - 8 मुकाबले में आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 24 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 181 रन ही बनाये. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेली, हालाँकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वहीँ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और 12 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का 125 रनों पर सिर्फ 1 ही विकेट गिरा था. लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने शुरू हुए और 20 ओवर तक पहुँचते पहुँचते ऑस्ट्रेलिया का रन रेट भी गिरता चला गया, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट खो कर सिर्फ 181 रन ही बना पाया.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सामने अब T-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. T-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया की ये दूसरी हार है. अफगानिस्तान ने भी ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया था.


भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

Live Updates

  • 24 Jun 2024 5:47 PM GMT

    ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे

    ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 4 विकेट गवां कर 141 रन बना लिए हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया को 30 गेंदों पर 65 रन बनाने हैं.

  • 24 Jun 2024 5:34 PM GMT

    ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में बनाये 125 रन

    भारत के 205 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए रनों का पीछा कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गवां कर 125 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया को 47 बॉल पर 81 रन बनाने हैं.

  • 24 Jun 2024 4:43 PM GMT

    ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

    ऑस्ट्रेलिया ने दो ओवर में 1 विकेट खो कर 8 रन बनाये हैं. इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाये हैं.

  • 24 Jun 2024 4:23 PM GMT

    ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बनाने होंगे 206 रन

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 206 रनों का लक्ष्य. भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट गवां कर कुल 205 रन बनाये.

  • 24 Jun 2024 3:48 PM GMT

    रोहित शर्मा शतक से चूके

    रोहित शर्मा के रूप में भारत ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है. रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेली. उन्होंने महज 41 बॉल पर 92 रन बनाये. अपनी इस तूफानी पारी में रोहित ने 8 छक्के और 7 चौक्के लगाए. 13 ओवर में भारत ने तीन विकेट पर 142 रन बनाये हैं. 

  • 24 Jun 2024 3:25 PM GMT

    भारत के 100 रन पूरे

    भारत ने 8.3 ओवर में 100 रन स्कोर पूरा कर लिया है. पन्त के बाद खेलने आये सूर्य कुमार ने पहली गेंद पर चौक्का लगाते हुए भारत के स्कोर को 100 रन पर पहुंचा दिया.

  • 24 Jun 2024 3:23 PM GMT

    रिषभ पन्त 15 रन बना कर आउट, 8 ओवर बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 93 रन

    8 ओवर बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 93 रन पहुँच गया है. रोहित शर्मा का बल्ला जहाँ तूफ़ान मचा रहा है तो वहीँ रिषभ पन्त 15 रन बना कर आउट हो गए हैं. 

  • 24 Jun 2024 3:17 PM GMT

    7 ओवर में 76 रन

    सातवें ओवर में भी रोहित के बल्ले ने बॉलर पर कहर बरपाना जारी रखा. इतना ही नहीं उनके साथ पन्त ने भी बल्ले का कमाल दिखाया. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 76 रन है. रोहित का स्कोर 24 बॉल पर 59 रन और पन्त का स्कोर 13 बॉल पर 15 रन है. 

  • 24 Jun 2024 3:12 PM GMT

    बारिश बंद, रोहित ने महज 19 बॉल पर पूरा किया अर्ध शतक

    भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच एक बार फिर से शुरू हो गया है. बारिश बंद हो गयी है. रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी पारी जारी रखते हुए महज 19 बॉल पर अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत का स्कोर 6 ओवर में एक विकेट पर 60 रन है. रोहित शर्मा 21 बॉल पर 51 रन और रिषभ पन्त 10 बॉल पर 7 रन बना कर खेल रहे हैं. 

  • 24 Jun 2024 2:57 PM GMT

    बारिश से खेल रुका

    पांचवे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का मारा, जिसके बाद भारत का स्कोर 43 रन पहुँच गया, लेकिन अचानक तेज बारिश आने से खेल को रोक दिया गया है. रोहित शर्मा का स्कोर 14 बाल पर 41 रन है. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौक्के जड़े हैं. 

Read More
Next Story