
'SIR' Protest Live: राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसद हिरासत में, वोटचोरी का विरोध
Breaking News: बिहार SIR और वोटचोरी के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने हल्लाबोल किया। इस खबर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.
Live Updates
- 11 Aug 2025 3:08 PM IST
इंडिया ब्लॉक के सांसदों के सदन से बहिर्गमन के बीच, सदन के नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष की निंदा की और कहा कि सरकार "नियमों के अनुसार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार है। नड्डा ने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा की, जिसमें विपक्ष पूरी तरह विफल रहा। उन्होंने विपक्ष पर "बाधा डालने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि विपक्ष ने यह रुख अपनाया था कि "हम जो चाहते हैं उस पर चर्चा करें, वरना हम कार्यवाही में बाधा डालेंगे।
- 11 Aug 2025 2:36 PM IST
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि देश भर में हो रही वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष के करीब 300 सांसद चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने जा रहे थे, लेकिन सभी को हिरासत में ले लिया गया।नरेंद्र मोदी जी की कायर सरकार जनता और विपक्ष की आवाज सुनने की जगह, उसे कुचल देना चाहती है। वे सत्ता के पीछे छुपकर हर दिन जनता के अधिकारों पर हमला करते हैं।लेकिन हम न डरेंगे, न पीछे हटेंगे। जनता के अधिकारों पर हर हमले का डटकर मुकाबला करेंगे।
- 11 Aug 2025 2:35 PM IST
मणिपुर से संबंधित विधेयकों पर चर्चा के बीच, सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे सस्मित पात्रा ने खड़गे के हस्तक्षेप के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।खड़गे ने आज विपक्षी सांसदों को चुनाव आयोग तक मार्च करने से रोके जाने और पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का मुद्दा उठाया। सदन के नेता जेपी नड्डा ने पात्रा से आग्रह किया कि खड़गे द्वारा कही गई कोई भी बात रिकॉर्ड में दर्ज न की जाए क्योंकि यह मणिपुर से संबंधित विधेयकों से संबंधित नहीं है जिन पर पहले ही चर्चा हो चुकी है। पात्रा ने कहा कि खड़गे की टिप्पणी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की जाएगी, जिस पर विपक्ष ने विरोध जताया।
- 11 Aug 2025 1:23 PM IST
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज जब हम चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे, INDIA गठबंधन के सभी सांसदों को रोका गया और हिरासत में ले लिया गया।वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने है।यह लड़ाई राजनीतिक नहीं - यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है।एकजुट विपक्ष और देश का हर मतदाता मांग करता है: साफ़-सुथरी वोटर लिस्ट। और, ये हक़ हम हर हाल में लेकर रहेंगे।
- 11 Aug 2025 1:04 PM IST
बिहार सर और वोटचोरी का विरोध कर रहे इंडिया गठबंधन के सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है। बस के जरिए उन्हें संसद मार्ग थाने ले जाया गया।
- 11 Aug 2025 12:54 PM IST
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समाजवादी पार्टी के सांसद और अध्यक्ष अखिलेश यादव धर्मेंद्र यादव ड्रेक ओर ब्रायन को पुलिस ने हिरासत में लेकर वन में बैठ कर ली गई है। वहीं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वो किसी से डरने वाले नहीं है। जनता की आवाज को बुलंद तरीके से उठाते रहेंगे।
- 11 Aug 2025 12:38 PM IST
सांसद निर्वाचन सदन तक मार्च करने की अनुमति की मांग पर अड़े हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने सांसदों को बसों में बैठाना शुरू कर दिया है, जिन्हें हिरासत में लिए जाने की स्थिति में पर रखा गया था।राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत, सागरिका घोष, महुआ मोइत्रा, प्रमोद तिवारी, संजना जाटव, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य सांसदों को बसों में चढ़ने के लिए मजबूर किया गया।
- 11 Aug 2025 12:15 PM IST
धरने पर बैठे सांसदों में प्रियंका गांधी (कांग्रेस), अखिलेश यादव (एसपी), डेरेक ओ ब्रायन (टीएमसी), महुआ माझी (जेएमएम), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), अवधेश प्रसाद (एसपी), काकोली घोष दस्तीदार (टीएमसी), सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी) शामिल हैं। धरने पर बैठे सांसदों के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, टीआर बालू के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई।
- 11 Aug 2025 12:06 PM IST
सांसद आगे बढ़ने से रोके जाने के विरोध में सड़क पर समूहों में बैठ गए हैं। सांसदों का कहना है कि उन्हें चुनाव आयोग तक जाने से रोका जा रहा है।