LIVE 1 सितंबर से बंद होगी एयर इंडिया की दिल्ली-वॉशिंगटन नॉनस्टॉप फ्लाइट
x

1 सितंबर से बंद होगी एयर इंडिया की दिल्ली-वॉशिंगटन नॉनस्टॉप फ्लाइट

Breaking News: बिहार SIR और वोटचोरी के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने हल्लाबोल किया। इस खबर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ।


Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates

  • 11 Aug 2025 12:15 PM IST

    धरने पर बैठे सांसदों में प्रियंका गांधी (कांग्रेस), अखिलेश यादव (एसपी), डेरेक ओ ब्रायन (टीएमसी), महुआ माझी (जेएमएम), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), अवधेश प्रसाद (एसपी), काकोली घोष दस्तीदार (टीएमसी), सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी) शामिल हैं। धरने पर बैठे सांसदों के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, टीआर बालू के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई।

  • 11 Aug 2025 12:06 PM IST

    सांसद आगे बढ़ने से रोके जाने के विरोध में सड़क पर समूहों में बैठ गए हैं। सांसदों का कहना है कि उन्हें चुनाव आयोग तक जाने से रोका जा रहा है। 

  • 11 Aug 2025 11:55 AM IST

    वोटचोरी के खिलाफ मार्च करने वाले सांसदों में से तृणमूल की सांसद महुआ मोइत्रा, सुष्मिता देव और कांग्रेस की जोथिमणि बैरिकेड्स पर चढ़ गईं। वहीं कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, शक्तिसिंह गोहिल और संजना जाटव भी बैरिकेड्स पर चढ़ गए।विपक्ष का कहना है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है। 

  • 11 Aug 2025 11:50 AM IST

    SIR और वोटचोरी के खिलाफ मार्च करने वाले सांसदों को संसद मार्ग पर रोका गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि केवल 30 सांसदों को ही आगे जाने दिया जाएगा जिनके नाम नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग को भेजे गए हैं। शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, सैयद नासिर हुसैन, आप के संजय सिंह और दिल्ली पुलिस के बीच तीखी बहस हुई क्योंकि सांसद निर्वाचन सदन तक जाने पर अड़े रहे। मीडिया को भी आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। 

  • 11 Aug 2025 11:44 AM IST

    इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद परिसर से निकलने लगे हैं।विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन, द्रमुक के टीआर बालू और तिरुचि शिवा, राकांपा-सपा प्रमुख शरद पवार सहित अन्य नेता मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

  • 11 Aug 2025 11:28 AM IST

    वोटर लिस्ट के मुद्दे पर विपक्षी मार्च के मद्देनजर रायसीना रोड, रेड क्रॉस रोड और पटेल चौक गोलचक्कर पर भारी पुलिस तैनाती की गई है। यह वही मार्ग है जिससे भारतीय ब्लॉक के सांसद संसद से निर्वाचन आयोग के मुख्यालय निर्वाचन सदन तक विरोध मार्च निकालेंगे।

  • 11 Aug 2025 10:30 AM IST

    तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को अपनी चुनावी धांधली मशीनरी बना लिया है। बेंगलुरु के महादेवपुरा में जो हुआ वह कोई प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि जनादेश चुराने की एक सोची-समझी साजिश है। मेरे भाई और विपक्ष के नेता थिरु द्वारा प्रस्तुत #वोटचोरी के सबूत। राहुल गांधी ने इस धोखाधड़ी के पैमाने को उजागर किया है। आज, जब थिरु राहुलगांधी संसद भवन से चुनाव आयोग INDIA ब्लॉक के सांसदों के साथ मार्च कर रहे हैं,

    हम मांग करते हैं कि हर राज्य के लिए पूरी मतदाता सूची तुरंत जारी की जाए,राजनीतिक रूप से प्रेरित विलोपन पर रोक लगाई जाए, और हमारे लोकतंत्र के इस विनाश की एक स्वतंत्र जाँच हो।DMK इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हम चुपचाप नहीं देखेंगे जब भाजपा दिनदहाड़े भारत के लोकतंत्र को लूट रही है।


  • 11 Aug 2025 9:56 AM IST

    बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जारी विरोध के बीच, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेता आज चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे। इस चर्चा के लिए चुनाव आयोग ने जयराम रमेश सहित अन्य नेताओं को दोपहर 12 बजे बुलाया है, जिसमें अधिकतम 30 राजनेताओं को ही अनुमति दी गई है।इसी मुद्दे पर आज विपक्ष का संसद परिसर से चुनाव आयोग तक विरोध मार्च भी प्रस्तावित है, जो दोपहर 11:30 बजे शुरू होगा।

  • 11 Aug 2025 7:15 AM IST

    गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के पास हुए एक इज़राइली हमले में अल-जज़ीरा के कम से कम पांच पत्रकार मारे गए हैं।अल-जज़ीरा के संवाददाता अनस अल-शरीफ और मोहम्मद क़रीक़ेह, साथ ही कैमरामैन इब्राहिम ज़हीर, मोअमेन अलीवा और मोहम्मद नौफ़ल शामिल हैं।अल-जज़ीरा के अनुसार, ये पत्रकार अल-शिफा अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर प्रेस के लिए लगे एक टेंट को निशाना बनाकर किए गए इज़राइली हमले में मारे गए सात लोगों में शामिल थे।

  • 11 Aug 2025 7:01 AM IST

    तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार शाम आए 6.1 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। रिएक्टर स्केल पर दर्ज इस झटके से एक दर्जन से अधिक इमारतें ढह गईं, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर था, लेकिन इसके झटके तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल तक महसूस किए गए, जिसकी आबादी 1.6 करोड़ से अधिक है।

Read More
Next Story