
100 से ज्यादा आतंकी मारे, पाकिस्तान के कई एयरबेस किए तबाह: भारतीय सेना
India Pakistan News: सीजफायर के बाद भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस मामले में हर छोटी बड़ी खबर से आपको कराएंगे रूबरू। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
India Pakistan News: सीजफायर के बाद भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस मामले में हर छोटी बड़ी खबर से आपको कराएंगे रूबरू। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Live Updates
- 11 May 2025 6:33 PM IST
जैसलमेर जिला प्रशासन ने एहतियातन आज शाम 7:30 बजे से कल सुबह 6:00 बजे तक ब्लैकआउट की घोषणा की है। सभी निवासियों से अनुरोध है कि वे इस अवधि के दौरान अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों की लाइटें बंद रखें।
- 11 May 2025 2:36 PM IST
रविवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम समझौते पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया। इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा घोषित संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया।
Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) and Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge (@kharge) write to PM Modi for special session of Parliament to discuss the Pahalgam attack, 'Operation Sindoor' and the ceasefire announcement by the US. pic.twitter.com/eo5LfkLzIm
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2025 - 11 May 2025 1:44 PM IST
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन महिलाओं को न्याय दिलाने की कोशिश की गई है जिनके सिंदूर को मिटाया गया। भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकियों के ढांचे को खत्म करने के लिए किया। हमने पाकिस्तान में किसी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया। लेकिन उन्होंने क्या किया। गुरुद्वारा, गिरिजाघर को निशाना बनाया। लेकिन हमने जिस ऑपरेशन को अंजाम दिया उसकी धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी जहां पाकिस्तान सेना का मुख्यालय है।
- 11 May 2025 1:40 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उड़ी, पुलवामा और पहलगाम के बाद भारतीय रक्षाबलों ने अपनी ताकत का परिचय दुनिया को दिया है। लेकिन हमारा मकसद किसी देश के खिलाफ नहीं है। आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब कोई गलत इरादे से भारत की तरफ देखेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई से अब पीछे नहीं हटेंगे।
- 11 May 2025 1:38 PM IST
भारतीय सेना से शौर्य और पराक्रम का परिचय देकर जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर, भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक है। आतंकियों के लिए अब सरहद पार की जमीन भी सुरक्षित नहीं। हमने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है।
- 11 May 2025 1:14 PM IST
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जरूरी है।
- 11 May 2025 12:43 PM IST
भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए। चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।
- 11 May 2025 11:11 AM IST
सीजफायर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में सीडीएस समेत सेना के तीनों प्रमुख शामिल हैं।
- 11 May 2025 10:22 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है... मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था। हालांकि इस पर चर्चा भी नहीं हुई है, लेकिन मैं इन दोनों महान देशों के साथ व्यापार में काफी वृद्धि करने जा रहा हूं। इसके अलावा, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या "हज़ार साल" के बाद कश्मीर के मुद्दे पर कोई समाधान निकाला जा सकता है।