
Pahalgam aatanki hamla Live: पाकिस्तान में भय का माहौल, भारत के बड़ा कदम उठाने का डर
Breaking News:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया। इस मामले से जुड़ी हर जानकारी आपको बताएंगे। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Pahalgam Terror Attack live news: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया। इस मामले से जुड़ी हर जानकारी आपको बताएंगे। बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
Live Updates
- 23 April 2025 11:18 PM IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि अगले दस दिनों में भारत बड़ा कदम उठा सकता है। वहीं, पाकिस्तानी सांसद शेरी रहमान का कहना है कि हमें यूएनएससी में जाना चाहिए।
- 23 April 2025 11:16 PM IST
IPL 2025: गरजा रोहित का बल्ला, MI की SRH पर जबरदस्त जीत
IPL 2025 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में मुंबई ने ये मैच 16वें ओवर में ही जीत लिया.
- 23 April 2025 6:40 PM IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इस पर भारत की प्रतिक्रिया पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हो रही है। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है।
- 23 April 2025 2:54 PM IST
नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उनका देश भारत के साथ खड़ा है।
- 23 April 2025 1:41 PM IST
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हर भारतीय को पहलगाम आतंकी हमले का दुख है। इसके साथ यह भी कहा है कि जो लोग जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- 23 April 2025 12:16 PM IST
श्रीनगर- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ये हमला सिर्फ लोगों पर नहीं, बल्कि हमारी कश्मीरियत और हम सब पर हुआ है. मैं केंद्रीय गृहमंत्री से निवेदन करती हूं कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है. इसका पता लगाकर उन्हें सजा दी जाए. हमें शर्म है कि ऐसा हादसा कश्मीर में हुआऔर हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं.
- 23 April 2025 12:12 PM IST
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनसुख मांडविया और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा.
- 23 April 2025 12:04 PM IST
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एनसीपी-एससीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सरकार को सभी पार्टियों की एक बैठक बुलानी चाहिए और देश को ये पता चलना चाहिए कि असल में क्या हुआ है.
- 23 April 2025 11:48 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हमले वाली जगह पर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राउंड जीरो से हालातों और एक्शन प्लान का जायजा लिया.
- 23 April 2025 10:23 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रीनगर में श्रद्धांजलि अर्पित की।इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने हमले के पीछे के आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया।