₹7.50 लाख में सनरूफ, 6 एयरबैग और क्या चाहिए? Hyundai i20 का नया धमाका

Hyundai sunroof car low price: अगर आप एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं, जिसमें सुरक्षा, स्टाइल और बजट का संतुलन हो तो Hyundai i20 Magna Executive आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.;

Update: 2025-05-19 12:57 GMT

Hyundai i20 new variant: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार i20 का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम "Magna Executive" रखा है. यह वेरिएंट शानदार लुक, बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए लाया गया है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7.50 लाख रखी गई है.

कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स

हुंडई i20 Magna Executive वेरिएंट को Magna वेरिएंट से भी कम कीमत में उतारा गया है. इसके बावजूद इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जो आमतौर पर केवल महंगे वेरिएंट में मिलते हैं. इसके सुरक्षा फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) शामिल हैं.

ऑटोमैटिक वेरिएंट

इस नए वेरिएंट के साथ i20 ऑटोमैटिक वर्जन अब पहले से ₹58,000 सस्ता हो गया है. पहले CVT (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स) का विकल्प सिर्फ Sportz वेरिएंट (₹9.46 लाख) में उपलब्ध था. लेकिन अब CVT को Magna Executive में भी जोड़ा गया है.

सनरूफ का ऑप्शन

Magna Executive वेरिएंट में आपको वो सभी सुविधाएं मिलती हैं, जो Magna मैनुअल वर्जन में मिलती थीं, साथ ही अब इसमें सनरूफ जैसी प्रीमियम सुविधा भी दी जा रही है, जो आमतौर पर हाई वेरिएंट में मिलती है.

Tags:    

Similar News