दीवाना बना रही है ये एसयूवी, महज 7.49 लाख में कराती है लग्जरी एहसास

महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 के अपडेटेड मॉडल एक्सयूवी 3एक्सओ को लॉन्च कर दिया है.;

Update: 2024-05-01 10:20 GMT

Mahindra XUV 3xo: कारों के शौकीन लोग काफी लंबे समय से इस बात का इंतजार कर रहे थे कि आखिर महिंद्रा अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 के अपडेटेड मॉडल को एक्सयूवी 3एक्सओ नाम से कब लॉन्च करेगी. हालांकि, आखिरकार यह इंतजार पूरा हुआ और आपके सपनों की कार अब सामने है. एक्सयू 3एक्सओ लुक और डिजाइन के मामले में अन्य को जबरदस्त टक्कर देती है. यह एक्सयूवी महज 4.5 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रप्तार पकड़ लेती है. इसके पेट्रोल मैनुअल एक्सयूवी की शुरूआत 7.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम शुरुआत 9.99 लाख रुपये से होती है.

18 वेरिएंट में पेश

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को कुल 18 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनमें MX1, MX2, MX2 PRO, MX3, MX3 PRO, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L जैसे वेरिएंट शामिल है. महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को रेड, वाइट, येलो समेत 8 रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है. इसके सात ही इसमें 17 इंच की एलॉय व्हील भी दी गई है.

फीचर

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 के मुकाबले 3एक्सओ में काफी सारे बदलाव किए हैं. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच की दो-दो स्क्रीन, हरमन कार्डन का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्प्लीफायर और सब-वूफर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर से लैस 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, रियर सीट के लिए आर्मरेस्ट आदि फीचर लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी हैं.

सेफ्टी

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, 3 स्मार्ट स्टीयरिंग मोड्स जैसी खूबियां भी हैं. सेफ्टी की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मजबूती स्टील बॉडी के साथ ही 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, 4 डिस्क ब्रेक्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि लोगों को सुरक्षित सफर का अहसास कराते हैं. वहीं, इसमें 364 लीटर के बूट स्पेस और 60:40 रियर स्प्लिट सीट्स भी दिए गए हैं.

इंजन

इंजन की बात करें तो 3एक्सओ को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.2 L mStallion TGDi इंजन 96 किलोवॉट पावर और 230 न्यूटन मीटर तक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के मैनुअल वर्जन में 20.1 किमी/घंटा और 6-AT ट्रांसमिशन में 18.2 किमी/घंटा तक की माइलेज मिलती है. वहीं, दूसरे ऑप्शन में 1.2 लीटर mStallion TCMPFi इंजन 82 किलोवॉट की पावर और 200 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में मैनुअल में 18.89 किमी/घंटा और ऑटोमैटिक में 17.96 किमी/घंटा की माइलेज मिलती है. वहीं, इसके तीसरे इंजन विकल्प में 1.5 L टर्बो डीजल CRDe इंजन 85.8 किलोवॉट पावर और 300 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ मैनुअल वर्जन 20.6 किमी/घंटा और ऑटोमैटिक 21.2 किमी/घंटा का माइलेज देता है.

Tags:    

Similar News