इंडिया में बनी इस कार ने जापान में मचाया तहलका, इतनी बिकी कि बुकिंग करनी पड़ी बंद
Maruti Suzuki इंडिया ने हाल ही में घोषणा की कि उसने भारत में निर्मित इस कार का जापान को निर्यात करना शुरू कर दिया है.;
Maruti Suzuki Jimny 5 Door sales in Japan: इंडिया में बनी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 Door) को हाल ही में जापान के मार्केट में लॉन्च किया गया था. जापान में लॉन्च होते ही इस कार को ऐसा रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी उम्मीद शायद कंपनी ने भी नहीं की होगी. इस गाड़ी ने लॉन्च होते ही जापान में तहलका मचा दिया है. इस कार के लिए जापान में कस्टमर्स के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है. आलम यह है कि बुकिंग ओपन होते ही सिर्फ 4 दिन के अंदर 50 हजार से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गईं. ऐसे में कंपनी को फिलहाल जापान में बुकिंग बंद करनी पड़ी है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में घोषणा की कि उसने भारत में निर्मित मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर (Jimny) का जापान को निर्यात करना शुरू कर दिया है. लेकिन अब अप्रत्याशित रूप से उच्च मांग के कारण सुजुकी कॉर्पोरेशन ने इसकी बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है. कंपनी का कहना है कि वह पहले से बुक की गई गाड़ियों की डिलीवरी तेजी से पूरी करने के बाद ही बुकिंग फिर से खोलेगी.
जापान में Jimny Nomade के नाम से बिक्री
जिम्नी 5-डोर (Jimny) जापान में ‘Jimny Nomade’ नाम से बेची जाएगी. यह गुरुग्राम, हरियाणा स्थित कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाई जाएगी. भारत से जापान को निर्यात की जाने वाली यह दूसरी कार है. जबकि, पहली कार Fronx थी.
डिजाइन और फीचर्स में मामूली बदलाव
निर्यात किए गए मॉडल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. जापान-स्पेक जिम्नी में Chiffon Ivory Metallic (ब्लैक रूफ के साथ) और Jungle Green रंग शामिल किए गए हैं. हालांकि, भारत-स्पेक मॉडल के ‘Kinetic Yellow’ शेड को जापान-स्पेक मॉडल में शामिल नहीं किया गया है. इंटीरियर में ग्रे और ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है. इसके साथ ही छोटा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा.
जापान में मजबूत मांग, भारत में मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
भारत में जिम्नी 5-डोर (Jimny) को पहले नौ महीनों में 17,000 यूनिट्स की बिक्री मिली. जो अपेक्षा से कम रही. वहीं, जापान में छोटे और कॉम्पैक्ट वाहन अधिक पसंद किए जाते हैं, जिससे वहां इस कार की मांग काफी अधिक हो गई है.
सुरक्षा और प्रीमियम फीचर्स
- Heated ORVMs और Heated फ्रंट सीट्स
- ADAS फीचर्स: एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
- 6 एयरबैग, ABS और EBD
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप, LED ऑटो हेडलैंप्स, फॉग लैम्प्स
- 15-इंच अलॉय व्हील्स, डार्क ग्रीन ग्लास
इंजन और परफॉर्मेंस
- 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
- 105 bhp पावर और 134 Nm टॉर्क
- 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
- सुजुकी की AllGrip Pro 4WD टेक्नोलॉजी (2WD-हाई, 4WD-हाई, 4WD-लो)
- माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
कीमत
जापान में Jimny Nomade की कीमत 26,51,000 येन से 27,50,000 येन (लगभग ₹14.86 लाख से ₹15.41 लाख) के बीच रखी गई है.