Tata Harrier EV: AWD सेटअप, 500Nm टॉर्क और नया प्लेटफॉर्म, जानिए सब कुछ
Tata Harrier EV भारत की ईवी मार्केट में एक बड़ी एंट्री साबित हो सकती है. दमदार डिज़ाइन, नया EV प्लेटफॉर्म और संभावित पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ यह SUV सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है.;
Tata Motors ने आखिरकार अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि Harrier EV को 3 जून 2025 को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा. यह Tata की अगली बड़ी पेशकश होगी, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ब्रांड की पकड़ को और मज़बूत बनाएगी.
डिजाइन रिवील
Harrier EV का डिज़ाइन और एक्सटीरियर पहले ही Bharat Mobility Global Expo 2025 (BMGE) में सामने आ चुका है. हालांकि, इसके कई टेक्निकल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी ने अभी तक साझा नहीं की है.
Acti.ev Gen 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित
Harrier EV, Tata के Omega प्लेटफॉर्म पर आधारित है. वहीं, प्लेटफॉर्म जिस पर Harrier का डीज़ल वर्जन (ICE) भी बना है. लेकिन EV वर्जन में बैटरी और अन्य इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स को समाहित करने के लिए इसके चेसिस और फ्लोर में बदलाव किए गए हैं. Tata ने इसे Acti.ev (Gen 2) आर्किटेक्चर नाम दिया है.
संभावित परफॉर्मेंस
हालांकि, Tata ने Harrier EV के टेक्निकल डिटेल्स अभी उजागर नहीं किए हैं. लेकिन इतना तय है कि इसमें AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सेटअप होगा, जिसमें रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर शामिल होगी. यह भी संभावना है कि इसमें Tata की Curvv.ev से बड़ी बैटरी दी जाएगी और यह करीब 500 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी.
डिज़ाइन और एक्सटीरियर हाइलाइट्स
Harrier EV का डिज़ाइन काफी हद तक इसके डीज़ल वर्जन से मेल खाता है. लेकिन इसमें कई EV-विशेष एलिमेंट्स जोड़े गए हैं:
* वर्टिकल LED हेडलैम्प्स
* ब्लेड-शेप DRLs
* ब्लैक-आउट D-पिलर
* फ्लोटिंग रूफ़लाइन
* रियर बंपर में वर्टिकली स्टैक्ड LED फॉग लैंप
* EV बैजिंग: ".EV" फ्रंट डोर पर और "HARRIER.EV" बैज टेलगेट पर
* सिल्वर बॉडी क्लैडिंग और क्रोम ट्रिम एयर डैम
इसके अलावा Harrier EV को 17-इंच से लेकर 19-इंच तक के व्हील ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.
इंटीरियर में मिलेगा प्रीमियम टच
Harrier EV का इंटीरियर लेआउट मौजूदा ICE वर्जन जैसा ही होगा. लेकिन इसे EV के हिसाब से थोड़ा रिफाइन किया गया है:
* फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
* डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
* चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
* ड्यूल-टोन डैशबोर्ड
* टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल्स
* पैनोरमिक सनरूफ