बिहार विधानसभा चुनाव की वीवीआईपी सीटों का लाइव अपडेट

बिहार की वीवीआईपी सीटों पर किसकी किस्मत खुलेगी और किसकी पर लगेगा ताला, जनता ने किसे पहनाया ताज और किसे धो डाला, बस आज खुल जायेगा राज़.

Update: 2025-11-14 02:09 GMT

Bihar Election 2025 20 VVIP Seat Result Live Updates: बस अब वो पल नजदीक ही है, जब चुनाव परिणाम सबके सामने होंगे. देखना है कि बिहार के उन वीआईपी प्रत्याशियों में से जनता ने किसको चुना. इस चुनाव में कई भोजपुरी स्टार भी चुनाव मैदान में हैं. भीड़ तो हर वीआईपी प्रत्याशी की रैली में देखने को मिली लेकिन अब परिणाम के बाद ये पता चलेगा कि जनता ने किसका दिया साथ. 

Live Updates
2025-11-14 05:14 GMT


रुझानों में एक बार पिछड़ने के बाद जनशक्ति जनता दल प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर से आगे निकल गए हैं. उनका मुकाबला राजद के मौजूदा विधायक मुकेश कुमार रौशन और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से है.

2025-11-14 04:56 GMT

राघोपुर से राजद के उम्मीदवार और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजश्वी यादव आगे चल रहे हैं. 


2025-11-14 04:54 GMT

रुझानों में मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला एक और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी से है.

2025-11-14 04:52 GMT

महुआ विधानसभा सीट से लड़ रहे तेज प्रताप यादव रुझानों में पिछड़ गए हैं. 

2025-11-14 04:18 GMT

लखी सराय सीट से आ रहे रुझानों में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पिछड़ गए हैं. ये बड़ा उलट फेर माना जा रहा है.

2025-11-14 03:42 GMT

महुआ सीट से शुरुआत में पिछड़ने के बाद तेजप्रताप अब आगे निकल गए हैं. तेजप्रताप ने अपनी अलग पार्टी बना कर इस चुनाव में नया दांव खेला है.

Tags:    

Similar News