बिहार विधानसभा चुनाव की वीवीआईपी सीटों का लाइव अपडेट
बिहार की वीवीआईपी सीटों पर किसकी किस्मत खुलेगी और किसकी पर लगेगा ताला, जनता ने किसे पहनाया ताज और किसे धो डाला, बस आज खुल जायेगा राज़.
Bihar Election 2025 20 VVIP Seat Result Live Updates: बस अब वो पल नजदीक ही है, जब चुनाव परिणाम सबके सामने होंगे. देखना है कि बिहार के उन वीआईपी प्रत्याशियों में से जनता ने किसको चुना. इस चुनाव में कई भोजपुरी स्टार भी चुनाव मैदान में हैं. भीड़ तो हर वीआईपी प्रत्याशी की रैली में देखने को मिली लेकिन अब परिणाम के बाद ये पता चलेगा कि जनता ने किसका दिया साथ.
रुझानों में एक बार पिछड़ने के बाद जनशक्ति जनता दल प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर से आगे निकल गए हैं. उनका मुकाबला राजद के मौजूदा विधायक मुकेश कुमार रौशन और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से है.
राघोपुर से राजद के उम्मीदवार और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजश्वी यादव आगे चल रहे हैं.
#BiharElection2025 | RJD leader Tejashwi Yadav leading from Raghopur with a margin of 893 votes after round 1/30 of counting. pic.twitter.com/Kn5NHSzjii
— ANI (@ANI) November 14, 2025
रुझानों में मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला एक और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी से है.
महुआ विधानसभा सीट से लड़ रहे तेज प्रताप यादव रुझानों में पिछड़ गए हैं.
लखी सराय सीट से आ रहे रुझानों में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पिछड़ गए हैं. ये बड़ा उलट फेर माना जा रहा है.
महुआ सीट से शुरुआत में पिछड़ने के बाद तेजप्रताप अब आगे निकल गए हैं. तेजप्रताप ने अपनी अलग पार्टी बना कर इस चुनाव में नया दांव खेला है.