जानिए बिहार की उन हॉटसीट पर क्या रहा परिणाम जहाँ मचा था घमासान
बिहार विधानसभा चुनाव में काफी गहमागहमी रही, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने खुद दम ख़म लगाया है, इस बीच कुछ सीट ऐसी रहीं जहाँ प्रतिष्ठा ही नहीं जान भी दांव पर लगी
By : Abhishek Rawat
Update: 2025-11-14 01:50 GMT
Bihar Election 2025 50 Hot Seat Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ऐसी कई सीटें रही हैं, जहाँ ने केवल प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, बल्कि कुछ सीट पर अहम लोगों की जान भी दांव पर लग गयी. देखना ये होगा कि जनता ने किसे अपने दिल में जगह दी है. हम आपको ऐसी की सीटों के परिणाम को लेकर पल पल की जानकारी साझा करते रहेंगे.
2025-11-14 03:31 GMT
बिहार के बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा रघुनाथपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
2025-11-14 03:19 GMT
रुझानों में छपरा सीट से खेसारी लाल यादव आगे