लालू जी के बेटे गिरेबां में झांक कर देखें, अमित शाह बोले- बिहार अब ज्यादा सुरक्षित
नालंदा की सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग कानून व्यवस्था के खराब होने का दावा कर रहे हैं, पहले वो अपने गिरेबां में झांक कर देखें।
बिहार विधानसभा के चुनावी समर में सियासी दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। नालंदा की सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने आंकड़ों के जरिए बताया कि अब अमन का राज है। राजद के नेता कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बेवजह प्रलाप कर रहे हैं। लालू जी के बेटे बिहार की कानून व्यवस्था की बात कर रहे थे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जरा अपने गिरेबान में झांककर देखिए। 2005 की तुलना में 2024 में हत्याओं में 20% की कमी, डकैती की घटनाओं में 80% की कमी और फिरौती की घटनाओं में 80% की कमी आई है और 10 साल से बिहार में कोई नरसंहार नहीं हुआ है।बिहार अब सुरक्षित हुआ है।
इस बार बिहार में 2 चरण में चुनाव होने वाले हैं।लालू और राबड़ी के जमाने में यहां कानून-व्यवस्था इतनी गिर गई थी कि चुनाव 6-6 चरण में कराने पड़ते थे।मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मोदी जी और नीतिश बाबू के शासन में 6 चरण की जगह 2 चरण में चुनाव हो रहे हैं, इस बार फिर NDA सरकार बना दो, अगली बार एक ही चरण में चुनाव होगा।
मोदी जी ने तय किया है - विकास भी, विरासत भी।यहीं पर AI और डेटा का नया युग हम शुरू करने वाले हैं।बिहार में अनेक बड़े कारखाने, एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री हम लगाएंगे, जो किसानों की आय भी बढ़ाएगी और औद्योगिक विकास भी होगा। मोदी जी ने फिर से नालंदा विश्वविद्यालय बनाकर हमारे नालंदा की विरासत को गौरव देने का काम किया है।ये NDA का शासन है, अब 100 बख्तियार खिलजी भी आ जाएं, नालंदा विश्वविद्यालय को कोई हाथ नहीं लगा सकता। जब बख्तियार खिलजी ने नालंदा विद्यापीठ जलाई, तब इसके पुस्तकालय से 6 माह तक पुस्तकों के जलने का धुआं उड़ता रहा था।
ये विनाश का काम बख्तियार खिलजी ने किया था।