PM मोदी का महागठबंधन पर हमला, कहा– ‘RJD ने कट्टा दिखाकर कांग्रेस से छीनी CM दावेदारी’
PM Narendra Modi ने RJD के शासनकाल की तुलना ‘जंगल राज’ से करते हुए कहा कि इस दौरान कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार आम थे।
Bihar Assembly Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार में महागठबंधन पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कांग्रेस के सिर पर ‘कट्टा’ (देशी पिस्तौल) रखकर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी छीन ली। भाजपा की ओर से आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता लंबे समय से दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी “बड़ी” है और RJD केवल “छोटी संगीनी” है। उन्होंने यह भी कहा कि अब RJD इस अहंकार का बदला लेने की तैयारी कर रही है।
मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस नेता दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी बड़ी है और RJD सिर्फ छोटी संगीनी है। लेकिन RJD ने कांग्रेस के इस अहंकार को चुनौती दी, उनके 'नामदार' (राहुल गांधी का संकेत) के अहंकार को चुनौती दी और कांग्रेस के सिर पर ‘कट्टा’ रखकर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी छीन ली।
#WATCH | Bhagalpur, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "For the past few months, Congress leaders have been claiming that their party is the big one and RJD is just a small tag-along. But the RJD have challenged this arrogance of Congress, challenged the arrogance of their… pic.twitter.com/azrNxtIY4Q
— ANI (@ANI) November 6, 2025
मोदी ने आगे कहा कि अब कांग्रेस RJD से बदला लेने की तैयारी में है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग सत्ता के लिए अपने साथी पर विश्वासघात कर सकते हैं, वे कभी बिहार के हितैषी नहीं हो सकते। कांग्रेस के लोग अब RJD को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। जो लोग सत्ता के लिए अपने साथी पर विश्वासघात कर सकते हैं, वे बिहार के हितैषी कभी नहीं हो सकते।
'जंगल राज' की आलोचना
प्रधानमंत्री ने RJD के शासनकाल की तुलना ‘जंगल राज’ से करते हुए कहा कि इस दौरान कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार आम थे। मोदी ने कहा कि RJD के पाठ्यक्रम में A का मतलब है 'अपराध', F का मतलब 'फिरौती', और P का मतलब 'परिवारवाद'।
महिलाओं का उत्साह बढ़ा
मोदी ने बिहार में पहले चरण के मतदान के दौरान महिलाओं की बढ़ी भागीदारी पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बिहार की मां और बहनें ‘जंगल राज’ से दूर रखने के लिए वोट देने के लिए कड़ी लाइन में खड़ी हैं। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। माताएं और बहनें सम्मान पाई हैं, इसलिए आज वे बड़े उत्साह से मतदान कर रही हैं और सभी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। कांग्रेस और RJD ने दशकों तक बिहार में शासन किया, लेकिन उन्होंने कभी 'जीविका दीदी' जैसे प्रयास नहीं किए।
मतदान और परिणाम
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को निर्धारित है। परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।