बिहार चुनाव 2025: विपक्ष की रणनीति, ‘जंगल राज’ पर पलटवार के लिए तैयार
NDA vs Grand Alliance: महागठबंधन, जिसमें राजद, कांग्रेस, वामदल और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं, छठ पूजा के बाद अपना साझा चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगा.
Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में “जंगल राज” एक बार फिर चुनावी बहस का मुख्य मुद्दा बन गया है. जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू अपनी सरकार को “कानून के राज” का प्रतीक बताती है. वहीं, राजद और महागठबंधन (Grand Alliance) को विपक्षी दल लगातार “जंगल राज की वापसी” के आरोपों से घेर रहे हैं. लेकिन इस बार महागठबंधन का कहना है कि उसने इस धारणा को बदलने के लिए योजना तैयार कर ली है. इस योजना में पुलिस सुधार, भर्ती प्रक्रिया में संतुलन और कानून-व्यवस्था की पारदर्शिता को प्राथमिकता दी गई है.
छठ के बाद साझा घोषणा पत्र
महागठबंधन, जिसमें राजद, कांग्रेस, वामदल (CPI-ML, CPI, CPM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं, छठ पूजा (28 अक्टूबर) के बाद अपना साझा चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगा. इस घोषणा पत्र में कानून-व्यवस्था सुधारों के अलावा शिक्षा, रोजगार और पलायन रोकने जैसे मुद्दे प्रमुख रह सकते हैं. वाम दलों में शामिल CPI-ML (लिबरेशन) 26 अक्टूबर को अपना अलग घोषणापत्र जारी करेगी, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य, सामान्य शिक्षा व्यवस्था, रोजगार सृजन और जीवन-स्तर सुधार जैसे बिंदु शामिल होंगे।
‘जंगल राज’ पर एनडीए का हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि बिहार की जनता अगले 100 साल तक जंगल राज के पाप नहीं भूलेगी. विपक्ष चाहे जितना छिपाने की कोशिश करे, जनता माफ नहीं करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को “जंगल राज” से मुक्त कराया है. उन्होंने दावा किया कि 1990 से 2005 के राजद शासनकाल में “जंगल राज” ने बिहार को “आधे सदी पीछे” धकेल दिया था. नीतीश कुमार ने भी अपने पहले 2025 विधानसभा चुनाव अभियान में कहा कि उनकी सरकार ने दो दशकों तक कानून के शासन को मज़बूती से स्थापित किया. हालांकि, यह भी तथ्य है कि राजद 2015–17 और 2022–24 के दौरान नीतीश सरकार की सहयोगी रही.
महागठबंधन का जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विपक्षी गठबंधन के घोषणापत्र में पुलिस सुधार को केंद्र में रखा गया है. लक्ष्य यह है कि भर्ती प्रक्रिया ऐसी हो, जिसमें हर वर्ग और जाति के युवाओं को समान अवसर मिले. इसके साथ ही शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष बल दिया जाएगा. इस बार का एजेंडा सिर्फ वायदों पर नहीं, बल्कि ठोस नीति-निर्माण पर आधारित होगा. कांग्रेस पार्टी भी उन 61 सीटों के लिए अलग “मिनी घोषणापत्र” लाएगी, जहां उसके उम्मीदवार मैदान में हैं.
तेजस्वी यादव का पलटवार
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में रोड रेज की कोई घटना होती है तो भाजपा उसे ‘जंगल राज’ कहती है, जबकि सबसे ज़्यादा रोड रेज के केस दिल्ली में होते हैं तो क्या दिल्ली में भी ‘जंगल राज’ है? तेजस्वी ने कहा कि भाजपा जनता का ध्यान असली मुद्दों रोज़गार, महंगाई और शिक्षा से हटाने के लिए पुराने आरोप दोहरा रही है.